Shani Margi 2024: दिवाली के ठीक 15 दिन बाद यानि 15 नवंबर 2024 को शनि देव की चाल में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. शनि जब भी चाल बदलते हैं तो इसका मेष, तुला, मकर, कुंभ राशि सहित सभी 12 राशियों पर पड़ता है. कुंडली में शनि की शुभ-अशुभ स्थिति के अनुसार जीवन में परिणाम देखने को मिलते हैं.


कलियुग में शनि की दृष्टि को बहुत ही प्रभावशाली माना गया है, कह सकते हैं कि शनि की नजर से कोई नहीं बच सकता है, फिर राजा और रंक क्या. शनि किसी को भी नहीं छोड़ते हैं. शनि ग्रह को सभी नवग्रहों में न्यायाधीश का दर्जा प्राप्त है. शनि के स्वभाव के बारे में सभी जानते हैं कि ये कि गलती पर माफ नहीं करते हैं.


हिंदू पंचांग अनुसार दिवाली के बाद 15 नवंबर को शनि मार्गी हो रहे हैं, यानि अभी तक शनि जो वक्री हैं वे अब सीधी चाल चलेंगे. शनि मार्गी होकर उन लोगों के लिए कष्ट लेकर आ रहे हैं, जो बहुत दिखावा करते हैं. बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं. यानि ऐसे लोग जिनकी कथनी-करनी में अंतर होता है.


शनि ऐसे ही लोगों को दंड देने के लिए आ रहे हैं. शनि देव अनुशासन प्रिय हैं. इन्हें किसी भी प्रकार का शोऑफ पसंद नहीं है. ये परिश्रम करने वालों से प्रसन्न रहते हैं और दूसरे के प्रति सेवा भाव रखने वालों को अपना आशीर्वाद देते हैं. जो लोग दूसरों को धोखा देते हैं, अपने स्वार्थ के लिए गलत करने से भी हिचकिचाते हैं. शनि उन्हें अब दंड देने जा रहे हैं.


धन लाभ के लिए कुछ भी गलत करने वालों, शनि की है तुम पर नजर
भगवान शिव ने शनि को तीनों लोक का न्यायाधीश नियुक्त किया है, जो व्यक्ति के अच्छे बुरे कर्मों का हिसाब कर फल प्रदान करता है. 15 नवंबर से शनि मार्गी होकर अत्यंत शक्तिशाली हो जाएंगे. इसलिए जो लोग झूठ बोलकर और दूसरों को धोखा देकर धन लाभ हासिल करते हैं, वे शनि देव के निशाने पर हैं.


शनि मार्गी होते ही ऐसे लोग समाज में उजागर होंगे और उन्हें दंड प्रक्रिया से गुजरना होगा. इनकी पोल खुलेगी और इनके मान सम्मान में भारी कमी आएगी.


मेहनत करने वालों निराश न होना शनि होंगे मेहरबान
मेहनतकश लोग परेशान न हों. शनि मार्गी होकर परिश्रम करने वालों को अच्छे परिणाम लेकर आ रहे हैं. इसलिए निराश होने की जरुरत नहीं हैं. ज्योतिष में परिश्रम के कारक शनि देव ही है. जो लोग अपना कार्य ईमानदारी और जिम्मेदारी से करते हैं, शनि उन्हे शुभ परिणाम अवश्य देते हैं.


यह भी पढ़ें- Shani Dev: शनि देव से इस साल बच गए लेकिन 2025 में कौन बचाएगा, अभी से हो जाएं अलर्ट