Shani Margi 2024: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, शनि देव (Shani Dev) जब वक्री से मार्गी में आते हैं तो और भी ज्यादा बलशाली बन जाते हैं. शनि वक्री (Shani Vakri) से मार्गी से आने पर सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. ग्रहों में सबसे धीमी गति शनि ग्रह की होती है. शनि ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में तकरीबन 2.5 वर्ष का समय लेते हैं. पंचांग के अनुसार 17 जनवरी 2023 से शनि कुंभ राशि में बने हुए हैं और 29 मार्च 2025 तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे.
30 जून 2024 से शनि, कुंभ राशि में वक्री चाल चल रहे हैं और अब 15 नवंबर 2024 को मार्गी (Shani Margi 2024) हो जाएंगे. शनि की सीधी चाल से कुछ राशियों के जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कर्मफलदाता इन राशियों पर काफी मेहरबान होते दिखाई दे रहे हैं. जानते हैं शनि की मार्गी से किन राशियों को फायदा मिलेगा.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)
शनि की मार्गी चाल का लाभ मिथुन राशि के लोगों को मिलता दिखाई दे रहा है. इस दौरान मिथुन राशि के लोगों के सभी काम बनते चले जाएंगे. सभी तरह की अड़चनें दूर हो सकती है. परिवार में किसी का रिश्ता तय हो सकता है. नौकरी करने वाले लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. जिन लोगों की शादी नहीं हो रही है, उनके लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है. वैवाहिक जीवन में पार्टनर से संतान पक्ष की प्राप्ति हो सकती है.
सिंह राशि (Leo Horoscope)
शनि की मार्गी चाल सिंह राशि वाले लोगों के जीवन में अच्छा प्रभाव डालेगी. इस दौरान आप रचनात्मक क्रिया कर सकते हैं. ऑफिस में आपको नई जिम्मेदारी दी जा सकती है, जो आपको आगे चलकर फायदा दिला सकती है. करियर में आपको अच्छी ग्रोथ मिल सकती है. परिवार में कोई विदेश यात्रा पर जा सकता है. सफलता मिलते दिखाई दे रही है. सगे संबंधियों से रिश्ते बेहतर हो सकते हैं. सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक कष्ट से मुक्ति मिल सकती है.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)
शनि की मार्गी चाल का लाभ कन्या राशि के लोगों को मिलेगा. कन्या राशि के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. शैक्षिक कार्यों में अपार सफलता मिल सकती है. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को समाज में लोगों से काफी प्यार मिल सकता है. परिवार और दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. धन-संपत्ति में इजाफा होगा.
तुला राशि (Libra Horoscope)
शनि की सीधी चाल तुला राशि के लोगों के जीवन में सुख-शांति और खुशहाली लेकर आएगी. छात्रों के जीवन में ये समय उत्तम है. शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की मिल सकती है. शासन पक्ष से सहयोग मिल सकता है. रुके हुए काम बन सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में इजाफा हो सकता है. परिवार में सुखद माहौल बन रहेगा.
यह भी पढ़ें - ईरान, लेबनान और फिलिस्तीन क्या मिलकर इजरायल को सबक सिखाएंगे