Shani Margi 2024: शनि मार्गी होते ही किन राशियों की बढ़ा देंगे मुश्किलें
Shani Margi 2024: न्याय के देवता शनि अभी वक्री अवस्था में हैं. शनि की सीधी चाल यानि शनि 15 नवंबर से अपनी स्वराशि कुंभ में मार्गी होंगे. शनि महाराज का मार्गी होना कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. जानते हैं किन राशियों पर शनि मार्गी का पड़ेगा दुष्प्रभाव.
Shani Margi 2024: न्याय के देवता शनि (Shani) 15 नवंबर से हो रहे हैं मार्गी. शनि महाराज की सीधी चाल से कुछ राशियों(Zodiac signs) के जातकों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. इनका जीवन मुश्किलों से भर जाएगा. जानतें है कौन सी हैं वह राशियां
शनि मार्गी होते ही क्या कुछ अनर्थ करने वाले हैं
न्याय के देवता शनि(Shani) अभी अपनी स्वराशि कुंभ में वक्री हैं यानि अभी उल्टी चाल चल रहे हैं पर दिवाली के 15 दिन बाद यानि 15 नवंबर को शनि सीधी चाल चलने जा रहे हैं. शनि(Shani) के प्रभाव से आज तक कोई नहीं बच पाया है अगर आप पर शनि मेहरबान हैं तो आपका जीवन शांतिपूर्वक चलेगा पर कहीं अगर शनि महाराज (Shani maharaj) आपसे रुष्ट हो गए तो आपका जीवन हजारों मुश्किलों से भर जाता है. कहीं आपके जीवन में उथल-पुथल मचाने तो नहीं आ रहे न्याय के देवता शनि महाराज. जानते हैं किन राशियों के जातकों को शनि मार्गी के दुष्प्रभाव से बचना चाहिए.
ज्योतिष अनुसार न्याय के देवता शनि वर्तमान में अपनी स्वराशि कुंभ(kumbh) में वक्री अवस्था में हैं. 15 नवंबर से शनि मार्गी (Shani margi) अवस्था में जाने वाले हैं. शनि मार्गी (Shani Margi) होना कुछ राशियों पर सकारात्मक तो कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले हैं.
कर्क राशि (Cancer)
- कर्क राशि के जातकों के लिए शनि मार्गी(Shani Margi) होना संपत्ति, ससुराल पक्ष के रिश्ते और अचानक होने वाली घटनाओं पर असर डालेगा.
- आपको अपने जीवन में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
- आप मानसिक रूप से खुद को ओर बेहतर बना सकते हैं
- कर्क राशि वालों का मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है
- आपको व्यक्तिगत जीवन में बहुत सी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है
- पर आपके दफ्तर में आपके काम के कारण बहुत तारीफ होगी
- घर पर शांति रखने का प्रयास रखें
मीन राशि (Pisces)
- मीन राशि के जातकों के लिए शनि मार्गी ( Shani Margi) होना उनके जीवन में परेशानियों को बढ़ा सकता है
- आपके कार्यक्षेत्र में चीजें धीमी रहेंगी और आपको ठहराव महसूस होगा
- आप मानसिक रूप से परेशान भी हो सकते हैं
- आपको कड़ी मेहनत करने से ही जीवन में सफलता हासिल होगी
- अपने पारिवारिक जीवन पर ध्यान देनें की जरूरत है
मकर राशि (Capricorn)
- मकर राशि वाले जातकों के लिए शनि मार्गी (Shani Margi) होना हानिकारक साबित हो सकता है
- आपके जीवन में खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, निवेश पर भी असर होगा
- आपके व्यक्तिगत जीवन में भी कुछ बदलाव आएंगे
- आपके व्यक्तिगत जीवन में ससुराल पक्ष के कारण पति-पत्नी के बीच विवाद हो सकते हैं
- आपको अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे को समझने की जरूरत है
Diwali 2024: दिवाली पर लक्ष्मी पूजा 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? इस पर्व की समस्त जानकारी यहां देखें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.