Shani Nakshatra Gochar 2022: कर्म फलदाता शनि देव 29 अप्रैल को अपनी राशि बदलेंगे. इस दौरान शनि मकर राशि छोड़ कुंभ में प्रवेश कर जायेंगे. लेकिन उससे पहले ये अपना नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. ज्योतिष के मुताबिक शनि देव 18 फरवरी से धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर शुरू कर देंगे. जहां ये 15 मार्च तक रहेंगे. शनि के नक्षत्र गोचर का प्रभाव वैसे तो सभी राशि के लोगों पर पड़ेगा लेकिन 4 राशि के लोग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. इन राशियों के लोगों के कष्ट बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं.


वृषभ: इस राशि के जातकों की परेशानियां कुछ बढ़ सकती हैं. बनते हुए कार्यों के बिगड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं. भाग्य का इस दौरान कम साथ मिलेगा. कार्यस्थल में कोई आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है. यात्रा में धन हानि के आसार दिखाई दे रहे हैं. कोई भी काम इस दौरान सावधानी से करना होगा.


कर्क: इस राशि के लोगों के कष्ट बढ़ सकते हैं. आपको हर काम में सावधानी बरतनी होगी. व्यापार में नुकसान होने की संभावना है. कार्यस्थल पर आपकी इमेज कोई खराब करने की कोशिश कर सकता है. यात्रा करते समय सावधानी बरतें. 


सिंह: इस दौरान किसी न किसी व्यक्ति से धोखा मिलने के आसार रहेंगे. धन हानि के आसार दिखाई दे रहे हैं. किसी भी काम में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा. भाग्य का इस दौरान कम साथ मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामलों के लेकर परेशान हो सकते हैं. कुल मिलाकर इस अवधि में सतर्क रहें.


मीन: इस राशि के जातकों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन परेशानी बढ़ाने वाला साबित हो सकता है. कोई बड़ा नुकसान होने की संभावना है. धन हानि हो सकती है. कार्यस्थल पर आपके काम को कोई बिगाड़ने की कोशिश कर सकता है. इसलिए कोई भी काम सावधानी से करें और दुश्मनों से सतर्क रहें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: