Shani Pradosh Vrat 2023: साल 2023 का आखिरी शनि प्रदोष व्रत कल, शिव-शनि को खुश करने के लिए राशि अनुसार करें ये उपाय
Ashadha Shani Pradosh Vrat 2023: साल 2023 का आखिरी शनि प्रदोष व्रत 1 जुलाई 2023 को रखा जाएगा. जानते हैं आषाढ़ माह का शनि प्रदोष व्रत पर राशि अनुसार शिव पूजा और उपाय.
Ashadha Shani Pradosh Vrat 2023: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत बहुत खास है. ये साल 2023 का आखिरी शनि प्रदोष व्रत 1 जुलाई 2023 को रखा जाएगा. शनिवार को प्रदोष व्रत होने से इसका महत्व दोगुना हो जाता है.
मान्यता है इस दिन व्रत रखकर संध्याकाल में शिव की उपासना करने से महादेव और शनि दोनों बेहद प्रसन्न होते हैं और साधक को शनि की महादशा से राहत मिलती है. पूजा-पाठ और उपाय राशि अनुसार किए जाएं तो इसका प्रभाव अधिक होता है. आइए जानते हैं आषाढ़ माह का शनि प्रदोष व्रत पर राशि अनुसार शिव पूजा और उपाय.
शनि प्रदोष व्रत 2023 (Shani Pradosh Vrat 2023 Muhurat)
आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी तिथि शुरू - 1 जुलाई 2023, प्रात: 01.16
आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी तिथि समाप्त - 1 जुलाई 2023, रात 11.07
शिव पूजा का समय - शाम 7.23 - रात 9.24
शनि प्रदोष व्रत 2023 राशि अनुसार उपाय (Shani Pradosh Vrat 2023 Upay According to Zodiac Sign)
- मेष राशि - घर में पैसा आने के बाद भी बरकत नहीं रहती है तो मेष राशि वाले इस दिन शिवलिंग पर गंगाजल में केसर डालकर अभिषेक करें. ये उपाय संध्याकाल में करें, धन प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे.
- वृषभ राशि - पारिवारिक जीवन में क्लेश रहता है वृषभ राशि वाले शनि प्रदोष व्रत में दही में शहद मिलाकर भगवान भोलेनाथ भोग लगाएं. ऐसा करने से गृहस्थ जीवन में शांति और प्रेम का आगमन होता है.
- मिथुन राशि - शुभ कार्य में बाधाएं बार-बार अड़चन डाल रही है तो शनि प्रदोष व्रत में महादेव का जल से अभिषेक करते हुए लघु मृत्युंजय मंत्र ‘ॐ जूं सः’ का कम से कम 108 बार जप करें. ये उपाय बड़े से बड़े दुख की काट है.
- कर्क राशि - कर्क राशि के जातकों को शनि त्रयोदशी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाना चाहिए और उन्हें तेल का दान देना चाहिए, इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी
- सिंह राशि - शनि प्रदोष व्रत में सिंह राशि के लोग शाम को शनि मंदिर में तेल का दीपक लगाकर दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें. ये उपाय व्यापार में उन्नति दिलाएगा.
- कन्या राशि - कन्या राशि वालों को कारोबार में यदि किसी को बार बार निराशा हाथ लग रही है तो शनि प्रदोष व्रत का दिन काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं. इस उपाय से आपकी सोई किस्मत जागेगी.
- तुला राशि - शनि प्रदोष व्रत के दिन तुला राशि के लोग 108 बेलपत्र शिवलिंग पर अर्पित करें. अब शिव पर जला चढ़ाकर जलाधारी से निकला थोड़ा सा जल ले लें और इसे अपने घर के कोने-कोने में छिड़क दें. मान्यता है इससे बुरी शक्तियों का नाश होता है.
- वृश्चिक राशि - वृश्चिक राशि के लोग शनि त्रयोदशी व्रत में संतान प्राप्ति के लिए काली उड़द, काले चने का दान करें.
- धनु राशि - धनु राशि वाले शनि प्रदोष व्रत में शिव मंदिर में 5 घी के दीपक लगाएं और शिव चालीसा का पाठ करें. इस विधि से की गई पूजा वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाती है.
- मकर राशि - मकर राशि वालों को इस दिन शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाना चाहिए. इससे शनि की साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव कम होते हैं
- कुंभ राशि - कुंभ राशि वालों को बीमारियों ने घेर रखा है तो शनि प्रदोष व्रत के दिन शाम को 7 लौंग शिवलिंग से 7 बार घुमाकर घर ले आएं और इसे प्रतिदिन घर की देहली पर बैठकर सुबह खाली पेट खाएं. इससे सेहत में सुधार होता है.
- मीन राशि - मीन राशि के लोग शनि प्रदोष व्रत काले जूते, काले कपड़े शनि से संबंधित चीजों का दान कर सकते हैं। कहते हैं ऐसा करने से व्यक्ति पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है.
Guru Purnima 2023: गुरु दोष दूर करने के लिए गुरु पूर्णिमा पर करें 4 काम, संवर जाएगा भविष्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.