Shani Pradosh Vrat 2024: आज सावन का आखिरी प्रदोष, मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो शाम 6 बजे करें ये उपाय
Shani Pradosh Vrat 2024: सावन का आखिरी शनि प्रदोष व्रत 17 अगस्त को आज है. महादेव (Shiv ji) को प्रसन्न करने और मनचाहा जीवनसाथी (Pradosh Upay) पाना चाहते हैं तो ये उपाय जरुर करें.
Shani Pradosh Vrat 2024: शिव पुराण में प्रदोष व्रत की महीमा का वर्णन किया गया है, मान्यता है कि त्रयोदशी तिथि पर आने वाला प्रदोष व्रत शिव (Shivji) को प्रसन्न करने के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन माना जाता है. कहते हैं इस दिन प्रदोष काल (Pradosh Kaal) में शिवलिंग में भोलेनाथ (Bholenath) का वास होता है.
आज 17 अगस्त 2024 को सावन का आखिरी प्रदोष व्रत है, शनिवार होने से ये शनि प्रदोष व्रत का संयोग बना है. शनि प्रदोष व्रत संतान प्राप्ति और शत्रु का नाश होता है. अगर मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो शनि प्रदोष के दिन कुछ विशेष उपाय जरुर करें.
- सावन शनि प्रदोष व्रत पूजा समय - शाम 06.58 - रात 09.09
सावन शनि प्रदोष व्रत उपाय (Shani Pradosh Vrat Upay)
मनचाहा जीवनसाथी - मन पसंद की लड़की या लड़के से शादी करना चाहते हैं, किसी प्रकार की बाधा आ रही है, तो शनि प्रदोष व्रत के दिन स्नान-ध्यान के बाद गंगाजल में शहद और सुगंध मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इससे लव मैरिज और विवाह में आ रही परेशानियां दूर होती है.
आर्थिक लाभ के लिए - शिव पुराण के अनुसार, अगर आप कर्ज की समस्या से परेशान हैं या फिर आपको लंबे समय से कोई आर्थिक समस्या है तो सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अर्पित करें. सोमवार के दिन शिवजी पर एक वस्त्र चढ़ाकर उसके ऊपर अक्षत रखकर समर्पित करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
तरक्की - अगर आप अपने बच्चे की तरक्की चाहते हैं तो आज के दिन किसी लौहार या बढ़ई को उसकी जरूरत की कोई वस्तु दान कर दें.
8 दीपक - शिवजी को जल और बेल पत्र अर्पित करें. उन्हें सफेद वस्तु का भोग लगाएं. शिव मंत्र "ॐ नमः शिवाय" का जाप करें. रात के समय भी शिव जी के समक्ष घी का दीपक जलाकर शिव मंत्र जप करें. रात्रि के समय आठ दिशाओं में आठ दीपक जलाएं.
Shani Pradosh Vrat 2024: शनि कष्ट दिए जा रहे हैं तो सावन शनि प्रदोष व्रत में कर लें ये अचूक उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.