22 साल बाद शनि के साये से सावधान रहें इस राशि के जातक, शुरू होने वाली है शनि की साढ़े साती
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन 12 राशियों के जातकों के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव डालता है. इनमें शनि, राहु और केतु के प्रभावों से व्यक्ति पहले ही कांप जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन 12 राशियों के जातकों की जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं. इनमें शनि, राहु और केतु के प्रभावों से व्यक्ति पहले ही कांप जाता है. ऐसे ही ढाई साल बाद शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. कहते हैं कि शनि को अपना राशि चक्र पूरा करने में करीब 30 साल समय लग जाता है. इस समय शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. 24 जनवरी 2022 को शनि ने इस राशि में प्रवेश किया था और 29 अप्रैल 2022 में ये अवधि समाप्त होने जा रहे हैं. और शनि इस दिन अपनी राशि कुंभ में ही फिर से प्रवेश करेंगे. इसका प्रभाव कई राशि के जातकों के जीवन पर देखने को मिलेगा. 22 साल बाद किस राशि पर शनि की साढ़े साती शुरु होने जा रही है. आइए जानें.
शनि का कुंभ में प्रवेश से मीन पर प्रभाव
22 साल बाद मीन राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती शुरू होने जा रही है. शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही मीन राशि पर साढ़े साती का प्रभाव देखने को मिलेगा. मीन राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति ग्रह है. गुरु का संबंध शनि से सामान्य है. ये दोनों ग्रह न दोस्त हैं और न दुश्मन इसलिए मीन राशि पर शनि की साढ़े साती का बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
धनु को मिलेगी शनि से मुक्ति
शनि के कुंभ राशि में परिवर्तन से धनु राशि वाले जातकों को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं, मकर राशि के जातकों का आखिरी चरण शुरू होगा, तो कुंभ वालों पर दूसरा चरण. बता दें कि शनि साढ़े साती तीन चरणों में होती है, इसमें पहला चरण उदय चरण, दसूरा शिखर और तीसरा तरण अस्त चरण कहते हैं.
शनि के राशि परिवर्तन से कई राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. कुछ राशियों पर शनि की साढ़े साती और कुछ पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाती है. इस समय मिथुन और तुला राशि के जातकों पर शनि ढैय्या चल रही है. शनि के कुंभ राशि में गोचर शुरू होते ही कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
रविवार के दिन रीठे के फल का ये उपाय है बहुत कारगार, करते ही बदल जाता है भाग्य
इस अक्षर के नाम वाले जातकों की जिंदगी में अचानक होता है ऐसा चमत्कार, होने लगती है पैसों की बरसात