Shani Uday 2024: 18 मार्च को शनि के उदय होते ही पलट जाएंगी इन 3 राशियों की किस्मत, करियर में होगा लाभ
Shani Uday 2024: शनि स्वराशि कुंभ में अस्त चल रहे हैं, शनि के उदित होते हैं कुछ राशियों की सोई किस्मत जाग उठेगी, करियर के साथ उन्हें कारोबार में भी लाभ मिलेगा. जानें कौन सी हैं वो लकी राशियां
Shani Uday 2024: नवग्रहों में शनि को सबसे धीमी चाल चलने वाला ग्रह माना गया है. यही वजह है कि जब शनि की चाल बदलती है तो उसका शुभ-अशुभ असर लंबे समय तक राशियों पर पड़ता है. शनि का गोचर, अस्त और उदय होना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. शनि बहुत ताकतवर ग्रह, इसके शुभ प्रभाव से साधक फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है लेकिन अशुभ असर होने पर राजा भी रंक बन जाता है. शनि अभी कुंभ राशि में अस्त चल रहे हैं.
18 मार्च 2024 को शनि कुंभ में उदय होंगे, ऐसे में उदित होकर शनि कुछ राशियों को बंपर लाभ देंगे, लंबे समय से चल रही परेशानियां दूर होंगी, नौकरी के साथ कारोबारियों की भी धन आवक बढ़ेगी. जानते हैं शनि के उदित होने से किन राशियों को होगा सबसे ज्यादा लाभ.
शनि उदय 2024 डेट (Shani Uday 2024 Date)
शनि 11 फरवरी 2024 को कुंभ राशि में अस्त हुए थे. अब करीब एक महीने बाद 18 मार्च 2024 को सुबह 07.49 मिनट पर शनि उदित होंगे. कुंभ शनि की मूल त्रिकोण राशि हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं.
शनि उदय 2024 इन राशियों को होगा लाभ (Shani Uday 2024 Lucky Zodiac sign)
मेष राशि (Aries)- शनि मेष राशि वालों के 11वें भाव में उदित हो रहे हैं. आपका मानसिक तनाव दूर होगा. जिन समस्याओं के कारण आपके कार्य क्षेत्र में काम बिगड़ रहा है था वो खुलकर सामने आएंगी और समाधान निकलेगा. आपको अपनी मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा. वरिष्ठ अधिकारियों से आपको लाभ होगा और मदद मिलेगी. काम के सिलसिले में यात्रा सफल होगी.
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के नवम भाव में शनि का उदय होगा. आपके लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे. नौकरी में बदलाव करने की योजना अच्छा फल दे सकती है. व्यापारियों को पुराने निवेश से धन लाभ मिलेगा. इस दौरान नए लोगों से मुलाकात करेंगे और अपने मौजूदा दोस्तों और परिवार के साथ संबंध मजबूत होंगे. छात्रों को परीक्षा में मेहनत का फल प्राप्त होगा. शारीरिक कष्ट दूर होंगे.
वृषभ राशि (Taurus)- शनि के उदय होने से वृष राशि वालों की धन से जुड़ी समस्या दूर होगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कोई लंबी बीमारी से जल्द राहत मिलेगी. शनि की बदलती चाल आपके करियर को ऊंचाई पर ले जाने का अच्छा अवसर प्रदान करेगी. ट्रांसफर के योग हैं जो प्रमोशन में भी लाभ देंगे.
Mahashivratri 2024: क्या है महाशिवरात्रि में चार प्रहर पूजा का महत्व और समय ? ज्योतिष से जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.