141 दिन तक शनि चलेंगे वक्री चाल, ज्योतिष अनुसार इन राशियों के लोग होंगे मालामाल
Shani Dev: 5 जून से शनि अपनी उल्टी चाल शुरू करेंगे और पूरे 141 दिन तक इसी अवस्था में रहेंगे. ये अवधि 4 राशि के लोगों को अच्छा लाभ देगी.
Shani Vakri 2022 Date: शनि ग्रह का वक्री होना ज्योतिष अनुसार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. शनि के इस चाल का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलता है. किसी के लिए वक्री शनि शुभ फल लेकर आता है तो किसी के लिए अशुभ. 5 जून को शनि कुंभ राशि में अपनी उल्टी चाल यानी वक्री चाल शुरू करेंगे और 23 अक्टूबर तक इसी अवस्था में रहेंगे. ये 141 दिन की अवधि 4 राशि वालों के लिए विशेष रूप से फलदायी साबित होगी. इन राशियों के लोगों की आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आएगा.
मेष राशि: इस राशि वालों के लिए शनि की ये चाल शुभ साबित होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा. नई नौकरी प्राप्त होने के प्रबल योग बन रहे हैं. सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है. इस अवधि में बॉस का आपको भरपूर साथ मिलेगा. लव पार्टनर के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. यात्रा सुखद रहेगी और इससे धन की प्राप्ति के भी आसार रहेंगे.
वृषभ राशि: ये अवधि आपके लिए काफी शुभ साबित होने वाली है. आपको आपके हर काम में सफलता प्राप्त होने के प्रबल आसार रहेंगे. नौकरी या व्यापार के चलते की गई यात्रा से अच्छा धन अर्जित कर सकेंगे. निवेश के लिए समय काफी अच्छा है. कहीं से अटका हुआ पैसा अचानक से मिल सकता है.
सिंह राशि: आपके लिए ये समय काफी अनुकूल साबित होगी. मकान या वाहन सुख प्राप्त हो सकता है. धन-धान्य में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का हर काम में सहयोग मिलेगा. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें मनचाही नौकरी प्राप्त हो सकती है. सरकारी नौकरी कर रहे जातकों का प्रमोशन हो सकता है.
कन्या राशि: इस राशि वालों के लिए भी बेहद शुभ समय है. आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आने की संभावना है. कर्ज से मुक्ति मिलेगी. कार्यस्थल में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. संपत्ति मामले में विजय प्राप्त होगी. दुश्मन परास्त होंगे. कुल मिलाकर ये अवधि आपको भरपूर लाभ देने का काम करेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: