Shani Vakri 2023, Saturn Retrograde 2023: शनि की उल्टी चाल 17 जून 2023 से शुरू होगी और 17 अक्टूबर 2023 तक चलेगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि वक्री के दौरान शनि की शक्ति में कमी आ जाती है. ऐसा भी कहा जाता कि शनि की इस अवस्था में शनि से संबंधित कार्य विलंबित हो सकते हैं. इसीलिए शनि की उल्टी चाल के दौरान लोगों को धैर्य और सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.


विशेष बात ये है कि इस बार शनि वक्री के दौरान दो सुपर राजयोग बन रहे हैं. पहला सुपर राजयोग 11 सितंबर 2023 को बन रहा है जब शनि, बृहस्पति और राहु का युति बनेगा. दूसरा सुपर राजयोग 26 सितंबर 2023 को बन रहा है जब शनि, मंगल और राहु का युति बनेगा. ये राजयोग धन, सम्पत्ति, स्थान, अधिकार और अधिक विस्तार के लिए शुभ हो सकते हैं.



शनि वक्री (Saturn Retrograde 2023) के दौरान कुछ राशियों के लिए यह अच्छा समय हो सकता है और उनकी भाग्यशाली योग की स्थिति मजबूत हो सकती है, जिससे वे लॉटरी लगने जैसे भाग्यशाली घटनाओं का अनुभव कर सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि यह समय सभी राशियों के लिए एक समान नहीं होता है. शनि वक्री के दौरान जिन राशियों के लिए अच्छा समय हो सकता है इन में से कुछ हैं: मेष राशि, मिथुन राशि, सिंह राशि और कुछ राशियों के लिए यह अच्छा समय हो सकता है. आइए इनके बारे में जानतें हैं-


Aries (मेष राशि)- मेष राशि वालों के लिए इस दौरान व्यापार एवं व्यवसाय में लाभ का समय होगा. कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं. आकस्मिक धनलाभ के भी संकेत मिल रहे हैं. कुल मिलाकर शनिदेव आपकी मेहनत के अनुसार आपको फल प्रदान करेंगे.


Taurus (वृषभ राशि)- आपको परिवार के सहयोग प्राप्त होगा और रुका हुआ काम पूरा होगा. जॉब में आय के नए स्रोत मिल सकते हैं. जीवन साथी के साथअच्छा समय बताएंगे. जीवन में ढे़रों खुशियों का आगमन होगा.


Gemini (मिथुन राशि)- मिथुन राशि वालों को इस दौरान लगभग सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी. जो लोग जीवन में नए अवसर की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी इस बेहतर फल प्राप्त हो सकते हैं. धनलाभ के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहें हैं.


Leo (सिंह राशि)- आपको बिजनेस से प्रोफिट मिलेगा. नौकरी मे प्रमोशन मिलने के भी योग बन रहें है. अपना खुद के मकान या प्लॉट लेने के सपने को साकार कर सकते हैं. आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. लेकिन इसके साथ ही, कुछ राशियों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसलिए वे लोग इस समय के लिए सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.


ये भी पढ़े-


Rules of Eating: बिस्तर पर बैठ कर ना खाएं खाना, रूठ जाती हैं लक्ष्मी जी! झेलनी पड़ती हैं समस्याएं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.