कहते हैं शनिदेव कर्मों के देव हैं और इंसान के कर्मों के अनुरूप ही उन्हें फल देते हैं. वहीं शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए लोग लाखों जतन करते हैं. कहीं तिल का दान तो कभी पीपल के नीचे तेल का दिया. वहीं भक्तों का ऐसा श्रद्धा भाव देख शनिदेव खूब प्रसन्न भी होते हैं लेकिन इसके अलावा भी शनिवार और शनि देव से जुड़ी कुछ खास बातों का ध्यान रखना ज़रुरी होता है. ताकि भूल से भी शनि महाराज क्रोधित ना हो और उनकी कु दृष्टि से आप हमेशा बचे रहे.
कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें करने की खासतौर से शनिवार के दिन मनाही होती है, और अगर भूल से वो काम शनिवार के दिन कर दिए जाए तो इसके कुछ दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं. अपनी इस रिपोर्ट में आज हम आपको ऐसी ही खास बातों के बारे में बताने जा हैं. कहते हैं शनिवार के दिन कुछ चीज़ें खरीदकर घर में नहीं लानी चाहिए. आज हम उन्हीं चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे.
शनिवार के उपाय
लोहे का सामान
कहा जाता है कि शनिवार के दिन ना तो लोहे की कोई वस्तु खरीदें और ना ही उसे घर में लाएं. इसके अलावा किसी भी दिन आप लोहे का सामान खरीद सकते हैं। वहीं शनिवार के दिन लोहे का दान करना काफी शुभ माना जाता है. लेकिन लोहा खरीदेंगे तो शनिदेव के क्रोध का सामना ज़रुर करना पड़ेगा.
नमक
सिर्फ लोहे का सामान ही नहीं बल्कि शनिवार के दिन नमक भी नहीं खरीदना चाहिए. कहते हैं अगर इस दिन नमक खरीद कर घर लाया जाए तो घर के सदस्यों पर कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है.
काले तिल
शनिवार को काले तिल के दान का काफी महत्व बताया जाता है. इसके अलावा भक्त काले तिल शनिदेव पर भी अर्पित करते हैं. यही कारण है कि इस दिन काले तिल खरीदने नहीं चाहिए. बल्कि इस दिन काले तिल का दान करें. और दान के लिए पहले से ही काले खरीद कर रख लें.
काले रंग के जूते
कहा जाता है कि काले रंग के जूते शनिवार के दिन भूलकर भी नहीं खरीदने चाहिए. अन्यथा व्यक्ति को कार्य में असफलता का सामना ही करना पड़ता है. ऐसे में अगर चाहते हैं कि आपके कार्य असफल ना हो तो काले रंग के जूते शनिवार के दिन कभी ना खरीदें.
ये तो थी वो चीज़ें जो शनिवार के दिन कभी नहीं खरीदनी चाहिए. इससे इतर एक चीज़ ऐसी भी है जो शनिवार के दिन खरीदने से आपको काफी फायदा पहुंचता है. वो है झाड़ू….जी हां...अगर आपकी झाडू खराब हो गई है और नई झाडू लाने के बारे में सोच रहे हैं तो शनिवार से बेहतर और कोई दिन नही. क्योंकि इस दिन झाडू खरीदना काफी शुभ माना जाता है.