Shanidev Mantra Upay: शनिवार के दिन न्याय के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है. इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के कई उपाय किए जाते हैं. शनि देव जिन पर प्रसन्न होते हैं उनके किसी भी काम में कभी भी बाधा नहीं आती है. कुंडली में शनि की स्थिति होती तो व्यक्ति का कोई भी काम आसानी से नहीं होता है. उसे हर काम में अड़चनों का सामना करना पड़ता है. शनि को प्रसन्न करने के कई उपाय है जिनमें शनि के मंत्रों का खास महत्व है.इन मंत्रों के जाप से जीवन से हर कष्ट का अंत हो जाता है. साथ ही नौकरी और व्यापार पर चल रहे संकट भी दूर होते हैं. आइए जानते हैं शनिदेव से जुड़े कुछ खास मंत्रों के बारे में.


शनि देव के मंत्र 


ॐ शं शनिश्चराय नम:


शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करते समय इस मंत्र का जाप जरूर करें. इस मंत्र के जाप से शनिदेव की विशेष कृपा बरसती है. इस मंत्र के जाप के लिए शनिवार के दिन सुबह उठकर स्नान करे और काले वस्त्र धारण करें.  शनि मंदिर जाकर उन्हें तिल या सरसों के तेल का दान करें. इसके बाद इस मंत्र का जाप शुरू कर दें.


सुखद और सफल जीवन के लिए शनि का मंत्र 


अपराधसहस्त्राणि क्रियन्तेऽहर्निशं मया।


दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वर।।


गतं पापं गतं दु:खं गतं दारिद्रय मेव च।


आगता: सुख-संपत्ति पुण्योऽहं तव दर्शनात्।।


शनि देव महाराज का वैदिक मंत्र


ऊँ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये।


शनि देव का एकाक्षरी मंत्र


ऊँ शं शनैश्चाराय नमः।


साढ़ेसाती के प्रभाव से बचने का शनि मंत्र


ऊँ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम ।


उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात ।


ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये।शंयोरभिश्रवन्तु नः। ऊँ शं शनैश्चराय नमः।


ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्‌।छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्‌।


Black Cat: काली बिल्ली दिखे तो घबराएं नहीं, जानें इससे जुड़े शुभ संकेत


माथे पर क्यों लगाते हैं तिलक? जानें इसके फायदे और धार्मिक महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.