Shani Dev, Shanivar Totke: शनिवार का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम माना गया है. इस दिन शनि देव की विधिवत पूजा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. शनि देव कर्म फल देवता है. शनि देव की जिस पर कृपा हो जाए उसके दिन पलट जाते हैं. खुशियों का आगमन होने लगता है.


वहीं अधर्म करने वालों को शनि देव के प्रकोप भी झेलने पड़ते हैं. ऐसे लोगों का बुरा समय शुरु हो जाता है. जिन लोगों के कुंडली में शनि की महा दशा चल रही हो वो शनिवार के दिन विशेष पूजा-पाठ जरूर करें. शास्त्रों में शनिवार के कुछ टोटके बताए गए हैं जो शनि  देव को खुश करने के लिए लाभकारी माने जाते हैं. आइए जानते हैं शनिवार को टोटके.


लोबान


कहते हैं कि शनि देव को लोबान बहुत प्रिय है. शनिवार के दिन रात को पूरे घर में लोबान का धुआं करने से शनि देव बहुत खुश होते हैं और जातक के सारे कष्ट हर लेते हैं. लोबान में लोहा पाया जाता है. इसे जलाने से एक खास तरह की गंध निकलती है जिससे घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है.


गेंहू


शनिवार के दिन गेंहू में थोड़े से काले चने और तुलसी की पत्तियां मिलाकर पिसवाएं. अब इस आटे की रोटी बनाकर सबसे पहली रोटी गाय को खिलाएं और आखिरी रोटी सरसों का तेल लगाकर किसी कुत्ते को खिलाएं. कहते हैं कि इससे आर्थिक संकट दूर हो जाता है.


लौंग


शनि देव की कृपा पानी हो तो शनिवार के दिन हनुमान जी की आराधना जरूर करनी चाहिए. लंबे समय से कोई अटका हो तो शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में एक नींबू में चार लौंग लगाकर बजरंग बली के समक्ष रख दें हनुमान जी इच्छा पूर्ति की कामना करें. फिर नींबू लेकर अपना काम शुरू कर दें. मान्यता है इससे काम में सफलता मिल जाएगी.


Krishna Chhatti 2022: श्रीकृष्ण की छठी कब मनाई जाएगी ? जानें कैसे करें बाल गोपाल का छठी पूजन


Vastu Tips: सुबह उठते ही न करें ये 5 काम, हर कार्य में आ सकती है बाधा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.