Shani Dev: महिलाएं शनि देव की पूजा में भूलकर भी न करें ऐसी गलती, संकट में आ जाएगा जीवन, जानें नियम
Shani Dev Puja: शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. महिलाएं जब शनि देव की पूजा करें तो कुछ नियमों का जरूर पालन करें वरना शनि की नाराजगी बहुत भारी पड़ सकती है.
Shani Dev Puja Niyam: शनि देव को न्याय का देवता माना गया है. शनिवार को इनकी पूजा से जातक को शनि की महादशा, ढैय्या और साढ़े साती से मुक्ति का मार्ग प्राप्त होता है. शनि जिस पर मेहरबार हो जाए उसकी नैय्या पार हो जाती है. शनि को क्रूर ग्रह भी माना जाता है इसलिए इनकी पूजा में विशेष सावधानी रखी जाती है.
खासकर महिलाएं जब शनि देव की पूजा करें तो कुछ नियमों का जरूर पालन करें वरना शनि की नाराजगी बहुत भारी पड़ सकती है. जीवन संकटों से घिर सकता है. आइए जानते हैं महिलाओं के लिए शनि देव की पूजा के नियम.
महिलाएं कैसे करें शनि देव की पूजा (Shani dev Puja Rukes for Women)
- शनि देव की नजर अच्छे और बुरे कर्म करने वालों पर हमेशा बनी रहती है. महिलाएं जब शनि देव कुंडली में शनि दोष हो या फिर शनि की महादशा से निजात पाने के लिए उनकी आराधना कर सकती है.
- शनि देव की पूजा करते वक्त महिलाएं गलती से शनि की मूर्ति को स्पर्श न करें. ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. शास्त्रों के अनुसार शनि देव की मूर्ति को छूने से महिलाओं पर शनि की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है.
- शास्त्रों के अनुसार महिलाओं का शनि देव की मूर्ति पर तेल चढ़ाना भी वर्जित है. शनि को प्रसन्न करने के लिए महिलाएं पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक लगाएं या फिर शनि मंदिर में शनि के निमित्त दीपक लगा सकती हैं.
- शनि की कृपा पाने के लिए महिलाएं शनि मंदिर में शनि चालीसा का पाठ करें. महिलाओं के लिए ये सबसे सरल और उत्तम फलदायी पूजा मानी जाती है.
- शनिवार के दिन महिलाओं को शनि से संबंधित चीजें जैसे सरसों का तेल, काले कपड़े, काले जूते, लोहे का बर्तन, काली उड़द, काला तिल का दान करें. इससे शनि दोष शांत होता है. साथ ही शनि देव बेहस प्रसनन होते हैं.
Chanakya Niti: लंबे समय तक टिकता है इन पुरुषों का लव रिलेशन, महिलाएं रहती है बेहद खुश
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.