Shanivar Upay: शनि देव को न्याय के देवता के नाम से भी जाना जाता है. कहते हैं व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों का फल शनि देव ही देते हैं. शनि देव अगर किसी पर अपनी कृपा बरसाते हैं तो उसे राजा बना देते हैं लेकिन अगर किसी से क्रोधित होते हैं तो राजा से रंक बना देते हैं. सूर्यदेव पुत्र (Surya Dev Putra) शनि देव न्याय और दंड के देवता है. भगवान शिव ने शनि देव की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें देवताओं के दंडाधिकारी का पद दिया था. शनि देव की इसी शक्ति के कारण मनुष्य उनसे भयभीत रहते हैं. कहते हैं शनि देव (Shani Dev Puja 2021) को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन विधि-विधान से पूजा आदि करना चाहिए.  


धार्मिक मान्यता है कि शनि देव बहुत जल्दी कुपित हो जाते हैं, ऐसे में उनकी कृपा बनाए रखने के लिए शनिवार के दिन पूजा आदि तो करनी ही चाहिए. साथ में कुछ बातों का ध्यान रखकर भी शनि देव को नाराज और रुष्ठ होने से बताया जा सकता है. कहते हैं कि शनिवार के दिन कुछ चीजों का खरीदने से परहेज करना चाहिए. आइए जानते हैं शनिवार के दिन किन चीजों को खरीदने से बचें. 


शनिवार के दिन न खरीदें ये चीजें (Do Not Buy These Things On Saturday)


लोहे का सामान


मान्यता है कि लोहे की धातु का संबंध शनिदेव से है. इसलिए लोहा या लोहे से बने समान को शनिवार के दिन खरीदना या बेचना शुभ नहीं माना जाता. कहते हैं कि शनिवार के दिन लोहा घर लाने से शनि देव नाराज हो सकते हैं. साथ ही आप पर कर्ज का बोझ बढ़ सकता है. 


सरसों का तेल


शनिवार के दिन सरसों का तेल शनि देव और पीपल के पेड़ पर चढ़ाया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. और अपनी कुदृष्टि से मुक्ति प्रदान करते हैं. लेकिन वहीं, इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शनिवार के दिन सरसों का तेल खरीदने से बचना चाहिए. इस दिन पहले से खरीदे हुए तेल को ही चढ़ाना चाहिए. 


नमक


शास्त्रों के अनुसार शनिवार के दिन नमक खरीदना रोगकारी माना गया है. इसलिए शनिवार के अलवा आप अन्य किसी भी दिन नमक खरीद सकते हैं. लेकिन शनिवार के दिन इससे परहेज करना चाहिए. 


जलने वाले पदार्थ


मान्यता है कि गैस, माचिस, कैरोसीन, पेट्रोल आदि जलने वाले पदार्थों को भी शनिवार के दिन खरीदनें से बचना चाहिए. कहते हैं ऐसा करना घर में कलेश का कारण बन सकता है. 


काले रंग का समान


शनि देव को काला रंग अत्यंत प्रिय है. शनिवार के दिन शनि देव को काले रंग के वस्त्र चढ़ाए जाते हैं. लेकिन शनिवार के दिन काले रंग के कपड़े और अन्य सामान खरीदने से खुद को बचाना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो शनि देव के कोप का भागी होना पड़ सकता है. 


Shaniwar Upaye: शनिवार के दिन ये उपाय करने से शनिदेव होगें हैं प्रसन्न, चमका उठेगा आपका भाग्य


Shanivar Upaye: आज शनिवार के दिन ये 5 काम करने से मिलता है शनिदेव का आशीर्वाद, बदल जाएगा जीवन