Shankh Benefits : हिंदू धर्म में शंख का विशेष महत्‍व माना गया है। हर शुभ व मांगलिक कार्य में शंख जरूर बजाया जाता है। कई घरों में लोग पूजा के दौरान नियमित रूप से शंख बजाते हैं. शास्त्रों के मुताबिक जहां शंख बजाने से सुख-समृद्धि सहित कई अन्य लाभ होते हैं. वहीं वैज्ञानिको के अनुसार शंक बजाने से कई बीमारियां (diseases) दूर होती हैं.आइए जानते हैं कि शंख बजाने से मिलने वाले धार्मिक फायदों के अलावा यह सेहत और सुंदरता के लिए कितना महत्वपूर्ण है.


शंख बजाने के फायदे (Shankh Bajane ke Fayde)



  • शंख में रखें जल का छिड़काव घर में करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) रहती है. 

  • शंख की आवाज से आसपास का वातावरण शुद्ध हो जाता है.

  • ऐसी मान्यता है कि शंख की पूजा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

  • शंख बजाने से दुष्ट आत्माएं पास नहीं फटकती हैं.

  • शंख को देवी लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की मूर्ति या तस्वीर के पास शंख रखने से घर में सुख, समृद्धि और वैभव आता है.

  • वैज्ञानिकों के अनुसार शंख की आवाज से वातावरण में मौजूद कई तरह के जीवाणुओं-कीटाणुओं का नाश होता है. 

  • शंख बजाने से गैस की समस्या (Gastric Problem) दूर होती है.इससे शरीर के अंदरूनी अंगों की एक्सरसाइज होती है.

  • अगर किसी को श्वास की परेशानी है तो नियमि‍त तौर पर शंख बजाने से बीमारी खत्म होती है.

  • रोज शंख बजाने से दिमाग में खून का संचार ठीक से होता है और इससे स्ट्रेस (Stress) लेवल कंट्रोल में रहता है.

  • वास्तुशास्त्र के अनुसार शंख को घर की कमजोर दिशा में रखने से यश, कीर्ति और उन्नति की प्राप्ति होती है.

  • कहते हैं कि शंख को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से शिक्षा में सफलता के योग बनते हैं. 

  • शंख में रखे पानी को पीने से से हड्डियां (Bones) मजबूत होती हैं और दांत भी स्वस्थ रहते हैं.

  • इस बात का ध्‍यान रखें कि शंख को घर में कहीं भी नहीं रखना चाहिए.शंख को लिविंग रूम में दक्षिण दिशा में रखें. ऐसा करने से हर जगह आपका नाम होगा.

  • अगर आपके रिश्तों में रोज लड़ाई- झगड़ा हो रहा है तो लिविंग रूम में शंख को दक्षिण-पश्चिम दिशा (South West Direction) में रखें. ऐसे करने से रिश्ते मधुर हो जाएंगे.

  • शंख बजाने से फेस की मसल्स स्ट्रेच होती हैं, जिससे फाइन लाइन्स दूर हो जाती हैं शंख में रखें पानी पीने से मुंहासे, झाइयां, काले धब्‍बे दूर होने लगते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें :- Saawan Somvar Vrat 2022: इस दिन पड़ रहा है सावन का पहला सोमवार, जानें तिथियां, महत्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र


Krishna Janmashtami 2022: जानें कब है कृष्ण जन्माष्टमी, भूलकर भी न करें इस दिन ये काम, मिल सकता है अशुभ परिणाम