Shankh Types: हिंदू धर्म में वाद्य यंत्रों का खास महत्व है. इनमें देवी-देवताओं का वास माना जाता है. इन वाद्य यंत्रों शंख से जुड़ी कई धार्मिक मान्यताए हैं. शंख को घर के पूजा घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. पूजा के समय शंख बजाने पूरे घर का वातावरण शुद्ध हो जाता है. विष्‍णु पुराण के अनुसार शंख में देवी लक्ष्‍मी का वास होता है. शंख के कई प्रकार होते हैं. हिंदू धर्म में कई अलग-अलग तरह के शंखों को महत्‍व दिया गया है. आइए जानते हैं घर में किस तरह के शंख रखने के क्या फायदे होते हैं.


कामधेनु शंख
कामधेनु शंख का आकार गाय के मुख जैसा होता है इसलिए इसे कामधेनु शंख कहा जाता है. इस शंख को घर में रखने और पूजा करने से लक्ष्‍मी मां की कृपा प्राप्त होती है. मान्यता है कि घर में इस शंख को रखने से सारे कार्य पूरे हो जाते हैं.


गणेश शंख
भगवान गणेश की पूजा में गणेश शंख रखने का विशेष महत्व होता है. इस शंख की पूजा करने से गणपति का आशीर्वाद मिलता है और कार्य में आ रही सारी विघ्‍न या बाधाएं दूर हो जाती हैं. इस शंख की पूजा करने से आर्थिक समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है. 


मोती शंख
घर में मोती शंख रखने और प्रतिदिन इसकी पूजा करने से घर के सदस्यों की सेहत बहुत अच्छी रहती है. घर में यह शंख रखने से मन शांत रहता है. मोती शंख की स्थापना पूजा घर में सफेद कपड़े पर करना शुभ माना जाता है.


ऐरावत शंख
घर में ऐरावत शंख रखने से घर का वास्तु सही रहता है. माना जाता है कि इसे घर के मुख्‍य द्वार पर रखने से किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती है. इस शंख में पानी भर कर पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. 


मणि पुष्पक शंख
कार्यस्थल पर मणि पुष्पक शंख रखने और नियमित रूप से इसकी पूजा-अर्चना करने से यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. कार्यस्‍थल पर रखा मणि पुष्पक शंख आपको उच्च पद की प्राप्ति भी करा सकता है.


दक्षिणावर्ती शंख
सभी शंखों में दक्षिणावर्ती शंख का विशेष महत्व है. एक तरफ जहां सभी शंखों का पेट बाईं ओर खुलता है वहीं इस शंख का पेट दाईं ओर खुलता है. यह शंख दिव्‍य माना गया है. दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करने से लक्ष्मी माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है.


ये भी पढ़ें


नया साल शुरु होने से पहले करें ये बदलाव, खुशियों से भर जाएगा साल 2023


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.