Sharad Purnima 2021 Wishes: आज 19 अक्टूबर को देशभर में शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima 19 October) का त्योहार मनाया जा रहा है. कई लोग 19 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का व्रत (Sharad Purnima Vrat) रख रहे हैं, तो कुछ लोग 20 अक्टूबर के दिन शरद पूर्णिमा मनाएंगे. हिंदी पंचाग के अनुसार अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (Ashwin Month Sharad Purnima ) के दिन शरद पूर्णिमा मनाई जाती है. कहते हैं कि इस दिन चांद अपनी 16 कलाओं से युक्त होकर धरती पर अमृत वर्षा (Sharad Purnima Amrit Varsha) करता है. इस दिन मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. कहते हैं इस दिन सुमद्र मंथन के दौरान लक्ष्मी जी प्रकट हुई थीं और इस दिन को शरद पूर्णिमा के रूप में मनाते हैं


कहते हैं कि दिवाली (Diwali 2021) से पहले शरद पूर्णिमा लक्ष्मी जी (Lakshmi Pujan On Sharad Purnima ) को प्रसन्न करने का खास मौका होता है. इस दिन लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा-अर्चना की जाती है. रात के समय खुले आसमान के नीचे पतले कपड़े से ढक के खीर रखते हैं और सुबह लक्ष्मी जी को भोग लगाकर परिवारे के सदस्यों में प्रसाद की तरह बांट दें. शरद पूर्णिमा सभी पूर्णिमा में सबसे बड़ी होती है. इसलिए इसका विशेष महत्व है. इस दिन अपनों को इन शुभकामना संदेशों के जरिए विश कर शरद पूर्णिमा का त्योहार मना सकते हैं. 


शरद पूर्णिमा शुभकामना संदेश, मेसेज और एसएमएस (Sharad Purnima Messages, Wishes, Whats App Messages, Facebook Status)


1. शरद पूर्णिमा का चांद सबसे सुंदर होता है
और सबसे ज्यादा आशीर्वीद देता है
आशा है इस रात आप सभी पर
चन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे.

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं !


2. शरद पूर्णिमा का चांद आपको मुबारक हो
इस साल की ठंड की शुरुआत मुबारक हो
आपके दुश्मन आपके दुखों के लिए तरसे
चंद्रमा का आशीर्वाद आप पर जमकर बरसे.
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं !


3. शरद पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा
जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से
आशा है ये त्योहार आपके जीवन में नई उमंग लेकर आए
शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !


4. शरद पूर्णिमा पर परिवार समेत करें खीर का प्रसाद ग्रहण
सुख समृद्धि की और धन वैभव की हो वर्षा
शुभ शरद पूर्णिमा !


5. शरद पूर्णिमा की रात है सबसे सुन्दर
इसमें बरसे है देवताओं का प्यार और आशीर्वाद
बनकर चन्द्रमा की चांदनी और मां लक्ष्मी का प्यार
शुभ हो आपके लिए शरद पूर्णिमा त्योहार.
हैप्पी शरद पूर्णिमा 2021


6.  आओ साथ मिलकर शरद पूर्णिमा 
पाएं चंद्रमा का आशीर्वाद, और जीवन को समृद्ध बनाएं।
 शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


7. अश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है 
निराला इस दिन चमके चंद्रमा सबसे
प्यार बिखेर कर अपनी चांदनी दे हमको 
वो अपना आशीर्वाद ये है कामना इस साल, हर साल
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


8. शरद पूर्णिमा का चंद्रमा होता है लुभावना
पूरी करें आपकी सभी मनोकामना
मां लक्ष्मी का भरपूर आशीर्वाद बरसे
शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाइयां
शुभ शरद पूर्णिमा


Sharad Purnima 2021: शरद पूर्णिमा 19 को है या 20 को? यहां से दूर करें सारी कंफ्यूजन, पढ़ें व्रत कथा


Sharad Purnima 2021: पंचांग भेद होने से शरद पूर्णिमा की तिथि पर संशय है तो यहां से जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और व्रत नियम