आज शरद पूर्णिमा है. इस तिथि का धार्मिक रूप से बहुत महत्व माना गया है. मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात को मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं. मां लक्ष्मी घर-घर जाकर भक्तों को आशीर्वाद देती हैं.
धार्मिक मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात को विशेष उपाय करने से घर में धनवर्षा होती है. हम आपको बताने जा रहे हैं इन उपायों के बारे में–
- शरद पूर्णिमा की रात को देर तक जगना चाहिए और इस रात भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का नाम लिए बिना नहीं सोना चाहिए. शरद पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी के मंत्र का जाप भी करना चाहिए.
- शरद पूर्णिमा की रात में हनुमानजी के सामने चौमुखा दीपक जलाएं.
- शरद पूर्णिमा का कर्जमुक्ति पूर्णिमा भी कहते हैं. इस रात को लक्ष्मी पूजन करने से सभी कर्जों से मुक्ति मिलती हैं.
- शरद पूर्णिमा की रात को माता लक्ष्मी के स्वागत करने के लिए पूर्णिमा की सुबह-सुबह स्नान कर तुलसी को भोग, दीपक और जल अवश्य चढ़ाएं.
- शरद पूर्णिमा पर सुबह मां लक्ष्मी की पूजा में सुपारी जरूर रखनी चाहिए. सुपारी मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय होती है.
- पूजा के बाद सुपारी पर लाल धागा लपेट कर उसका अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि से पूजन करके उसे तिजोरी में रखें, धन की कभी कमी नहीं होगी.
- शरद पूर्णिमा की रात खुले आसमान के नीच खीर को रखा जाता है. मान्यता है कि शरद पूर्णिमा पर चांद की किरणें अमृत बरसाती हैं और खीर में अमृत का अंश मिल जाता है. सुबह उठ कर इस खीर को खाने से जहां सेहत पर सकारात्मक असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें: