Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि शुरू होने से पहले करें ये 3 काम, आप भी बन सकते हैं धनवान
Shardiya Navratri 2021: हिंदी पंचांग के अनुसार आश्विनी मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि अर्थात 7 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होगी. इसके पहले ये 3 काम जरूर कर लें. मां की अति कृपा होगी.
Shardiya Navratri 2021: हिंदी पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि को समाप्त होती और दशमी तिथि को विजय दशमी मनाई जाती है. विजय दशमी को दशहरा भी कहा जाता है. साल 2021 में नवरात्रि का पर्व 7 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. 9 रात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के नव रूपों की पूजा की जाती है. बहुतायत लोग मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए 9 दिन का उपवास भी रखते हैं. नवरात्रि शुरू होने से पहले चाहिए कि मां दुर्गा के भक्त ये 3 काम जरूर कर लें. धार्मिक मान्यता है कि इन कामों को करने के बाद नवरात्रि व्रत करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. मां के आशीर्वाद से व्यक्ति धनवान बन सकता है और उसकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है. आइये जानें ये 3 काम:-
नवरात्रि से पहले कर लें घर की साफ- सफाई
नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू होगी, भक्तों को चाहिए कि वे इसके पहले अपने घर की अच्छी तरह साफ- सफाई करलें. नवरात्रि में साफ- सफाई का बहुत ही महत्व पूर्ण स्थान होता है. इस लिए इसका ध्यान रखना बहुत जरूरी है. धार्मिक मान्यता है कि मां दुर्गा उन्हीं घरों में वास करती हैं, जहां पर साफ- सफाई का ध्यान रखा जाता है.
नवरात्रि के पहले घटस्थापना वाले स्थान की करें साफ- सफाई
नवरात्रि के पहले दिन ही घटस्थापना की जाती है. जहां पर घटस्थापना की जाती है उस स्थान की सफाई नवरात्रि के पहले ही कर ली जाती है. वहां पर गंगा जल छिड़ककर स्थान को शुद्ध कर लिया जाता है.
मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान अंकित करें
हिंदू धर्म में स्वास्तिक को उच्च स्थान प्राप्त है. हर शुभ एवं मांगलिक कार्यों में स्वास्तिक निशान बनाकर उसकी भी पूजा की जाती है. स्वास्तिक अत्यंत शुभकारी और मंगलकारी होता है. इस लिए नवरात्रि शुरू होने के पहले ही घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान बना लें. यह निशान पूरे नौ दिनों तक रहना चाहिए.