Shardiya Navratri 2022 Vastu Remedies: पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू है. इस बार शारदीय नवरात्रि का समापन नवमी तिथि 4 अक्टूबर को होगा और 5 अक्टूबर दशमी तिथि को दुर्गा विसर्जन किया जाएगा. इन 9 दिनों में माता रानी के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है.
इसे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और घर में सुख- समृद्धि और शांति आती है. भक्तों के सारे कष्ट कट जाते हैं. उनकी हर मनोकामना पूरी होती है. जो लोग गरीबी में जीवन गुजार रहें हैं, धन-दौलत और पैसों का अभाव है. उन्हें शारदीय नवरात्रि में यह वास्तु उपाय जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि घर में सुख-समृद्धि और शांति आयेगी. घर धन दौलत से भर जाएगा.
शारदीय नवरात्रि में करें ये वास्तु उपाय
- शारदीय नवरात्रि के दौरान घर के मुख्यद्वार पर आम या अशोक के पत्तों का बंदनवार लगाएं. मान्यता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म हो जाती है. साथ ही घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है.
- नवरात्रि में रोजाना घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर सिंदूर के स्वास्तिक का निशान बनाएं और जल में हल्दी डालकर अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन का आगमन अनवरत बना रहेगा.
- नवरात्रि में देवी माता दुर्गा के कदमों के निशान को मुख्य द्वार पर घर के अंदर की तरफ जाते हुए लगाएं. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है तथा धन में बढ़ोत्तरी होती है.
- नवरात्रि में देवी माता के मंदिर में जाकर लाल रंग की पताका अर्पित करें तथा उससे मंदिर पर फहराएं. इससे मां दुर्गा की कृपा बनी रहेगी. मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी हर कामना पूरा होगी तथा काफी दिनों से रुका हुआ काम पूरा होगा.
- पान की पत्तियों के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर नवरात्रि के दौरान माता रानी को अर्पित कर पूजा करें. बाद में इस पत्ते को लेकर अपने सिरहाने रख कर सोएं. मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी और व्यापार की सारी अड़चनें दूर होंगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.