Shardiya Navratri 2022 Maa shailputri Aarti: आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआज हो गई है. अश्विन माह की नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से शुरू हो जाती है. इस साल नवरात्रि पूरे नौ दिन की है. 5 अक्टूबर 2022 को नवरात्रि का समापन होगा. मां दुर्गा ने 9 दिन तक राक्षसों से युद्ध किया था और दसवें दिन असुरों पर विजय प्राप्त की थी. हर दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों का पूजन किया जाता है. माता को 9 दिन तक उनके प्रिय भोग लगाए जाते हैं. शारदीय नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है. देवी शैलपुत्री ज्ञान और स्थिरता का प्रतीक है. इसकी आराधना से सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है. पहले दिन मां शैलपुत्री की आरती विधि पूर्वक करें. आइए जानते हैं मां शैलपुत्री की आरती.


मां शैलपुत्री की आरती की विधि



  • प्रथम दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना करें, विधिपूर्वक माता की पूजा-अर्चना करने के बाद देवी मां की कपूर से आरती करें.

  • शास्त्रों के अनुसार आरती की शुरुआत मां के चरणों से होनी चाहिए. 4 बार चरणों में घड़ी की दिशा में घुमाएं, 2 बार नाभि की आरती उतारें और फिर 7 बार मुख की आरती उतारें. आरती का यही सही तरीका माना गया है.

  • आरती के बाद मां शैलपुत्री को पुष्पांजलि जरूर अर्पित करें. इस तरह विधिपूर्वक आरती करने पर देवी मां प्रसन्न होती हैं और भक्त की पूजा पूर्ण मानी जाती है


मां शैलपुत्री आरती


शैलपुत्री मां बैल असवार।


करें देवता जय जयकार।


शिव शंकर की प्रिय भवानी।


तेरी महिमा किसी ने ना जानी


 


पार्वती तू उमा कहलावे।


जो तुझे सिमरे सो सुख पावे।


ऋद्धि-सिद्धि परवान करे तू।


दया करे धनवान करे तू।


 


सोमवार को शिव संग प्यारी।


आरती तेरी जिसने उतारी।


उसकी सगरी आस पुजा दो।


सगरे दुख तकलीफ मिला दो।


 


घी का सुंदर दीप जला के।


गोला गरी का भोग लगा के।


श्रद्धा भाव से मंत्र गाएं।


प्रेम सहित फिर शीश झुकाएं।


 


जय गिरिराज किशोरी अंबे।


शिव मुख चंद्र चकोरी अंबे। 


मनोकामना पूर्ण कर दो।


भक्त सदा सुख संपत्ति भर दो।


Navratri 2022 Shopping: नवरात्रि के पहले दिन घर ले आएं ये 5 चीजें, मां दुर्गा के साथ देवी लक्ष्मी भी होंगी बेहद प्रसन्न


Navratri 2022 Samagri: नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा में बेहद जरूरी हैं ये चीजें, जानें घटस्थापना और पूजा की सामग्री


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.