Navratri 2022 Bhajan: माता रानी के भक्त नौ दिनों में व्रत, पूजा-पाठ के अलावा माता की चौकी, भजन-कीर्तन कर देवी को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. नवरात्रि में देवी आराधना से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. चारों ओर मां के जयकारे गूंजते हैं. कहते हैं नवरात्रि में जिस घर में भजन होते हैं वहां देवी मां वास होता है. इन भजनों से आप भी माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं.
शारदीय नवरात्रि भजन
1 - वो है कितनी दीनदया सखी...
वो है जग से बे-मिसाल सखी,
माँ शेरोवली कमाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ
तुझे क्या बतलाऊ
जो सच्चे दिल से,
द्वार मैय्या के जाता है,
वो मुँह माँगा वर,
जग जननी से पाता है
फिर रहे ना वो, कंगाल सखी,
हो जाए, मालामाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ
माँ पल-पल करती,
अपने भगत की रखवाली,
दुख रोग हरे,
एक पल में माँ शेरोवली
करे पूरे सभी सवाल सखी,
बस मन से भरम निकाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ
माँ भर दे खाली गोद,
की आँगन भर देवे,
खुशियो के लगा दे ढेर,
सुहागन कर देवे
माँओ को देती लाल सखी,
रहने दे ना कोई मलाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ
हर कमी करे पूरी,
माँ अपने प्यारो की,
लंबी है कहानी,
मैया के उपकरों की
देती है मुसीबत टाल सखी,
कहा जाए ना सारा हाल सखी,
री तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ
वो है जग से बे-मिसाल सखी,
माँ शेरोवली कमाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ
तुझे क्या बतलाऊ
2 - मंदिर से दौड़ी चली आऊंगी
मंदिर से दौड़ी चली आऊँगी,
कोई दिल से पुकारे
पहला संदेशा मेरे राम जी का आया,
राम जी का आया धनुषधारी का आया
सीता का रूप धर आऊंगी,
कोई दिल से पुकारे
मंदिर से दौड़ी चली आऊँगी
दूजा संदेशा मेरे विष्णु का आया,
विष्णु का आया चक्रधारी का आया
लक्ष्मी का रूप धर आऊंगी,
कोई दिल से पुकारे
मंदिर से दौड़ी चली आऊँगी
तीजा संदेशा मेरे भोले का आया,
भोले का आया मेरे शंकर का आया
गौरा का रूप धर आउंगी,
कोई दिल से पुकारे
मंदिर से दौड़ी चली आऊँगी
जब भी संदेशा मेरे भक्तो का आया,
भक्तो का आया मेरे सेवक का आया
दुर्गा का रूप धर आउंगी,
कोई दिल से पुकारे
मंदिर से दौड़ी चली आऊँगी,
कोई दिल से पुकारे
Navratri 2022: नवरात्रि शुरू होने से पहले निपटा लें ये 6 काम, वरना हो जाएगी देर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.