Shardiya Navratri 2022 Puja Samagri: शक्ति की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि अश्विन माह की प्रतिपदा तिथि से शुरू होगा. 26 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक देवी की आराधना की जाएगी. मां दुर्गा शक्ति साधना के लिए नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा के लिए बहुत शुभ और फलदायी माने जाते है.
पहले दिन कलश स्थापना कर मां दुर्गा का अव्हान किया जाता है. इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है. इस साल मां दुर्गा का आगमन बेहद शुभ संयोग में हो रहा है. मां दुर्गा के स्वागत में कोई कमी न रहे जाए, पूजा के लिए कोई चीज छूट न जाएं इसके लिए अभी से सामग्री एकत्रित कर लें ताकि घटस्थापना में कोई अवरोध न हो. आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि घटस्थापना और पूजा की सामग्री और मुहूर्त
नवरात्रि 2022 घटस्थापना मुहूर्त (Navratri 2022 Kalash sthapana Muhurat)
- कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त- 11:54 AM - 12:42 PM (26 सितंबर 2022)
- अवधि- 48 मिनट
शारदीय नवरात्रि घटस्थापना सामग्री (Navratri Ghatsthapana Samagri)
- स्वच्छ मिट्टी, मिट्टी या तांबे का कलश और साथ में ढक्कन
- सप्तधान्य (7 प्रकार के अनाज) - जौ, मूंग, चावल, तिल, कंगनी
- पांच पल्लव - अशोक के पत्ते, आम पत्ते, पीपल पत्ते, गुलर, बरगद के पत्ते
- जौ बोने के लिए चौड़े मुंह वाला मिट्टी का पात्र
- चौकी, लाल कपड़ा, गंगाजल, चंदन
- सुपारी, मौली, इत्र, फूल माला, लाल पुष्प
- जटा वाला नारियल, अक्षत, दूर्वा, धूप, सिक्का
- पान, इलायची, लौंग, अगरबत्ती
नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा सामग्री (Navratri Durga Puja samagri)
- चंदन, कलावा, कुमकुम, हल्दी, जल युक्त नारियल
- गुलाल, अबीर, अक्षत, मेहंदी, इत्र, कपूर
- फल, मिठाई, पंचमेवा, लाल फूल, दीपक
- मां का 16 श्रृंगार - बिंदी, सिंदूर, मांग टीका, झुमके, नथ, काजल, मंगलसूत्र, लाल चुनरी, लाल चूड़ी, मेहंदी, बाजूबंद, हाथफूल, कमरबंद, पायल और बिछिया
- अखंड ज्योति के लिए - दीप, घी, तेल, मौली, रूई, अष्टदल (दीपक के नीचे रखने के लिए अनाज)
- हवन कुंड, हवन के लिए आम की समधिया (लकड़ी)
Shardiya Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए यहां करें क्लिक
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.