Maa Kushmanda Aarti: मां कूष्मांडा देंगी आरोग्य का वरदान, चौथे दिन करें देवी की आरती और ये खास उपाय
Maa Kushmanda Puja:मां कूष्मांडा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के चौथे दिन इस स्तोत्र का पाठ करें. साथ ही मां कूष्मांडा की आरती करें. मान्यता है इससे देवी गंभीर से गंभीर रोगों से मुक्ति दिलाती हैं.
![Maa Kushmanda Aarti: मां कूष्मांडा देंगी आरोग्य का वरदान, चौथे दिन करें देवी की आरती और ये खास उपाय shardiya Navratri 2023 Maa Kushmanda aarti stotra in hindi Maa Kushmanda Aarti: मां कूष्मांडा देंगी आरोग्य का वरदान, चौथे दिन करें देवी की आरती और ये खास उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/d332e0cc253cced123674018cf99d7551697562854838499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navratri 4th day Puja 2023 Maa Kushmanda: शारदीय नवरात्रि का चौथ दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. जब सृष्टि की रचना नहीं हुई तो मां के इसी रूप ने सृष्टि को आकार दिया था. ये ही आदिशक्ति हैं , यह ताकतवर और ज्ञान की पर्याय हैं. 18 अक्टूबर 2023 को मां कूष्मांडा की पूजा की जाएगी. इस दिन माता को प्रसन्न करने के लिए मां कूष्मांडा की आरती और ये प्रभावशाली स्तोत्र का पाठ करें. मां कूष्मांडा हर रोग, शोक, दोष के दूर करने की शक्ति प्रदान करती है.
मां कूष्मांडा की आरती (Maa Kushmanda Aarti)
कूष्मांडा जय जग सुखदानी।
मुझ पर दया करो महारानी॥
पिगंला ज्वालामुखी निराली।
शाकंबरी माँ भोली भाली॥
लाखों नाम निराले तेरे ।
भक्त कई मतवाले तेरे॥
भीमा पर्वत पर है डेरा।
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥
सबकी सुनती हो जगदंबे।
सुख पहुँचती हो माँ अंबे॥
तेरे दर्शन का मैं प्यासा।
पूर्ण कर दो मेरी आशा॥
माँ के मन में ममता भारी।
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥
तेरे दर पर किया है डेरा।
दूर करो माँ संकट मेरा॥
मेरे कारज पूरे कर दो।
मेरे तुम भंडारे भर दो॥
तेरा दास तुझे ही ध्याए।
भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥
मां कूष्मांडा का स्तोत्र (Maa Kushmanda Stotra)
वन्दे वांछित कामर्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्।
सिंहरूढ़ा अष्टभुजा कूष्माण्डा यशस्वनीम्॥
भास्वर भानु निभां अनाहत स्थितां चतुर्थ दुर्गा त्रिनेत्राम्।
कमण्डलु, चाप, बाण, पदमसुधाकलश, चक्र, गदा, जपवटीधराम्॥
पटाम्बर परिधानां कमनीयां मृदुहास्या नानालंकार भूषिताम्।
मंजीर, हार, केयूर, किंकिणि रत्नकुण्डल, मण्डिताम्॥
प्रफुल्ल वदनांचारू चिबुकां कांत कपोलां तुंग कुचाम्।
कोमलांगी स्मेरमुखी श्रीकंटि निम्ननाभि नितम्बनीम्॥
मां कूष्मांडा की पूजा के लाभ (Maa Kushmanda Puja Benefit)
देवी कूष्मांडा की पूजा में उनके मंत्र ‘ॐ कूष्माण्डायै नम: का अधिक से अधिक जप करना चाहिए. मान्यता है कि मां कूष्मांडा की पूजा में इस उपाय को करने पर कुंडली में स्थित केतु ग्रह से जुड़े दोष भी दूर हो जाते हैं. मां कूष्मांडा को कुद्धू का भोग लगाते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार जिस प्रकार कद्दू में जीवनी शक्ति को बढ़ाने की ताकत होती है, उसी प्रकार देवी कूष्मांडा की पूजा करने पर साधक के भीतर शक्ति या फिर कहें ऊर्जा में वृद्धि होती है. आइए मां कूष्मांडा की पूजा विधि, मंत्र और उपाय के बारे में जानते हैं.
Navratri 2023: नवरात्रि में भूल से भी नहीं करने चाहिए ये 10 काम, माता हो जाती हैं क्रोधित
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)