एक्सप्लोरर

Shardiya Navratri 2023: 30 बाद शारदीय नवरात्रि में बन रहा ये दुर्लभ राजोयग, घटस्थापना के लिए मिलेंगे सिर्फ 48 मिनट

Shardiya Navratri 2023: रविवार 15 अक्टूबर से देवी दुर्गा का नौ दिवसीय पर्व नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. रविवार को घट स्थापना होगा और यह पर्व 23 अक्टूबर तक चलेगा. इस साल देवी दुर्गा का वाहन हाथी है.

Shardiya Navratri 2023 Ghatasthapana Muhurat: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर को घटस्थापना के साथ शुरु हो जाएगी. इस साल माता रानी का आगमन हाथी पर होगा. शास्त्रों की मान्यता है कि, नवरात्रि में जब देवी हाथी पर सवार होकर आती हैं, तब ज्यादा बारिश के योग बनते हैं.
 

30 साल बाद शारदीय नवरात्रि में में दुर्लभ योग

ज्योतिषाचार्य डॉ अनीष व्यास ने बताया कि, इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पूरे 9 दिनों का होगा और 30 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. शारदीय नवरात्रि पर बुधादित्य योग, शश राजयोग और भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है. इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का आरंभ रविवार 15 अक्टूबर 2023 से हो रहा है. देवी भागवत पुराण में बताया गया है कि महालया के दिन जब पितृगण धरती से लौटते हैं तब मां दुर्गा अपने परिवार और गणों के साथ पृथ्वी पर आती हैं.

जिस दिन नवरात्र का आरंभ होता है उस दिन के हिसाब से माता हर बार अलग-अलग वाहनों से आती हैं. माता का अलग-अलग वाहनों से आना भविष्य के लिए संकेत भी होता है जिससे पता चलता है कि आने वाला साल कैसा रहेगा. वैसे तो देवी दुर्गा का वाहन सिंह है, लेकिन नवरात्रि की शुरुआत में वार के अनुसार देवी का वाहन बदल जाता है. इस बार नवरात्रि रविवार से शुरू हो रही है, इस कारण देवी का वाहन हाथी रहेगा. देवी के इस वाहन का संदेश ये है कि आने वाले समय में देश को लाभ हो सकता है. लोगों को सुख-समृद्धि मिलेगी.
 
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. मां दुर्गा की उपासना का पर्व साल में चार बार आता है. जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और दो चैत्र व शारदीय नवरात्रि होती है. शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है. नवरात्रि की शुरुआत रविवार 15 अक्टूबर 2023 से होगी और 23 अक्टूबर 2023 को नवरात्रि समाप्त होगी. वहीं 24 अक्टूबर विजयदशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. आश्विन माह की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर 2023 की रात 11:24 मिनट से शुरू होगी. ये 15 अक्टूबर की दोपहर 12:32 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी.
 
हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन के आधार पर मां दुर्गा की सवारी के बारे में पता चलता है. नवरात्रि में माता की सवारी का विशेष महत्व होता है. माता हाथी पर सवार होकर धरती पर आ रही हैं. हाथी पर माता का आगमन इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि इस साल खूब अच्छी वर्षा होगी और खेती अच्छी होगी. देश में अन्न धन का भंडार बढ़ेगा।
 
माता की सवारी का यह होगा असर
 
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि में जब मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं तो ये बेहद शुभ माना जाता है. हाथी पर सवार होकर मां दुर्गा अपने साथ ढेर सारी खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आती हैं. मां का वाहन हाथी ज्ञान व समृद्धि का प्रतीक है. इससे देश में आर्थिक समृद्धि आएगी. साथ ही ज्ञान की वृद्धि होगी. हाथी को शुभता का प्रतीक माना गया है. ऐसे में आने वाला यह साल बहुत ही शुभ कार्य होगा. लोगों के बिगड़े काम बनेंगे. माता रानी की पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों पर विशेष कृपा बरसेगी. 
 
कलश स्थापना शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि को यानी पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को 11:48 मिनट से दोपहर 12:36 तक है. ऐसे में कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त इस साल 48 मिनट ही रहेगा.
  • घटस्थापना तिथि:  रविवार 15 अक्टूबर 2023
  • घटस्थापना मुहूर्त:  प्रातः 06:30 मिनट से प्रातः 08: 47  मिनट तक
  • अभिजित मुहूर्त: सुबह 11:48 मिनट से दोपहर 12:36 मिनट तक
शारदीय नवरात्रि की तिथियां 
15 अक्टूबर 2023 - मां शैलपुत्री (पहला दिन) प्रतिपदा तिथि
16 अक्टूबर 2023 - मां ब्रह्मचारिणी (दूसरा दिन) द्वितीया तिथि
17 अक्टूबर 2023 - मां चंद्रघंटा (तीसरा दिन) तृतीया तिथि
18 अक्टूबर 2023 - मां कुष्मांडा (चौथा दिन) चतुर्थी तिथि
19 अक्टूबर 2023 - मां स्कंदमाता (पांचवा दिन) पंचमी तिथि
20 अक्टूबर 2023 - मां कात्यायनी (छठा दिन) षष्ठी तिथि
21 अक्टूबर 2023 - मां कालरात्रि (सातवां दिन) सप्तमी तिथि
22 अक्टूबर 2023 - मां महागौरी (आठवां दिन) दुर्गा अष्टमी           
23 अक्टूबर 2023 - महानवमी, (नौवां दिन) शरद नवरात्र व्रत पारण
24 अक्टूबर 2023 - मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशमी तिथि (दशहरा)
 
कलश स्थापना
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व है. कलश स्थापना को घट स्थापना भी कहा जाता है. नवरात्रि की शुरुआत घट स्थापना के साथ ही होती है. घट स्थापना शक्ति की देवी का आह्वान है. मान्यता है कि गलत समय में घट स्थापना करने से देवी मां क्रोधित हो सकती हैं. रात के समय और अमावस्या के दिन घट स्थापित करने की मनाही है. घट स्थापना का सबसे शुभ समय प्रतिपदा का एक तिहाई भाग बीत जाने के बाद होता है. अगर किसी कारणवश आप उस समय कलश स्थापित न कर पाएं तो अभिजीत मुहूर्त में भी स्थापित कर सकते हैं.  प्रत्येक दिन का आठवां मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त कहलाता है. सामान्यत: यह 40 मिनट का होता है. हालांकि इस बार घट स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त उपलब्ध नहीं है.
 
कलश स्थापना की सामग्री 

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि मां दुर्गा को लाल रंग खास पसंद है इसलिए लाल रंग का ही आसन खरीदें. इसके अलावा कलश स्थापना के लिए मिट्टी का पात्र, जौ, मिट्टी, जल से भरा हुआ कलश, मौली, इलायची, लौंग, कपूर, रोली, साबुत सुपारी, साबुत चावल, सिक्के, अशोक या आम के पांच पत्ते, नारियल, चुनरी, सिंदूर, फल-फूल, फूलों की माला और श्रृंगार पिटारी भी चाहिए.
 
कैसे करें कलश स्थापना

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन यानी कि प्रतिपदा को सुबह स्नान कर लें. मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद सबसे पहले गणेश जी का नाम लें और फिर मां दुर्गा के नाम से अखंड ज्योत जलाएं. कलश स्थापना के लिए मिट्टी के पात्र में मिट्टी डालकर उसमें जौ के बीज बोएं. अब एक तांबे के लोटे पर रोली से स्वास्तिक बनाएं. लोटे के ऊपरी हिस्से में मौली बांधें. अब इस लोटे में पानी भरकर उसमें कुछ बूंदें गंगाजल की मिलाएं. फिर उसमें  सिक्का, दूब, सुपारी, इत्र और अक्षत डालें. इसके बाद कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते लगाएं. अब एक नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर उसे मौली से बांध दें। फिर नारियल को कलश के ऊपर रख दें। अब इस कलश को मिट्टी के उस पात्र के ठीक बीचों बीच रख दें जिसमें आपने जौ बोएं हैं. कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि के नौ व्रतों को रखने का संकल्प लिया जाता है. आप चाहें तो कलश स्थापना के साथ ही माता के नाम की अखंड ज्योति भी जला सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि में माता रानी करेंगी शुभ योगों की वर्षा, जानें तिथि और घटस्थापना का मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 
Dharma LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
Mon Mar 03, 2:56 am
नई दिल्ली
13.2°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 67%   हवा: NW 7.9 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Ukrainian President Volodymyr Zelensky: ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की का बड़ा ऐलान- 'मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं मगर...'
ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की का बड़ा ऐलान- 'मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं मगर...'
‘खून से लिखवा लो, अगले CM होंगे...’, तारीख के साथ कांग्रेस के दो नेताओं की बड़ी भविष्यवाणी
‘खून से लिखवा लो, अगले CM होंगे...’, तारीख के साथ कांग्रेस के दो नेताओं की बड़ी भविष्यवाणी
IND vs NZ: 'वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी हमारी हार की वजह...', कीवी दिग्गज ने बताया टर्निंग प्वॉइंट
'वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी हमारी हार की वजह...', कीवी दिग्गज ने बताया टर्निंग प्वॉइंट
महिलाओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं ये योजनाएं, हर महीने होती है कमाई
महिलाओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं ये योजनाएं, हर महीने होती है कमाई
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

IND vs NZ Highlights: Team India ने कैसे दी New Zealand को पटखनी?Mayawati का फैसला, Aakash नहीं हैं अब उनके वारिस! | UP PoliticsBihar Politics: अचानक बिहार में कैसे शुरू हुआ 'बैलगाड़ी' और 'खटारा' पॉलिटिक्स? | CM Nitish Kumarमहाराष्ट्र वाले फॉर्मूले से बिहार में होगी तोड़फोड़? संदीप चौधरी ने बताया असली खेल|Sandeep Chaudhary

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Ukrainian President Volodymyr Zelensky: ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की का बड़ा ऐलान- 'मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं मगर...'
ट्रंप के साथ बहस के बाद जेलेंस्की का बड़ा ऐलान- 'मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं मगर...'
‘खून से लिखवा लो, अगले CM होंगे...’, तारीख के साथ कांग्रेस के दो नेताओं की बड़ी भविष्यवाणी
‘खून से लिखवा लो, अगले CM होंगे...’, तारीख के साथ कांग्रेस के दो नेताओं की बड़ी भविष्यवाणी
IND vs NZ: 'वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी हमारी हार की वजह...', कीवी दिग्गज ने बताया टर्निंग प्वॉइंट
'वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी हमारी हार की वजह...', कीवी दिग्गज ने बताया टर्निंग प्वॉइंट
महिलाओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं ये योजनाएं, हर महीने होती है कमाई
महिलाओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं ये योजनाएं, हर महीने होती है कमाई
Delhi Weather: आज से फिर बढ़ेगा दिल्ली का पारा, चलेंगी तेज हवाएं, अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
आज से फिर बढ़ेगा दिल्ली का पारा, चलेंगी तेज हवाएं, अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?
क्या दीपिका कक्कड़ ने झूठ बोलकर छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ? लोग बोले- 'हाथ टूटा था तो फिर कैसे...'
क्या दीपिका कक्कड़ ने झूठ बोलकर छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ? इस वजह से लोग कर रहे दावा
उल्टे उड़ने में माहिर ये पक्षी, जानिए कहां मिलते हैं ये अनोखे प्राणी!
उल्टे उड़ने में माहिर ये पक्षी, जानिए कहां मिलते हैं ये अनोखे प्राणी!
भारत में बिक रहीं किस ब्रांड की सबसे ज्यादा कार? Mahindra से पीछे रह गईं Hyundai-Tata
भारत में बिक रहीं किस ब्रांड की सबसे ज्यादा कार? Mahindra से पीछे रह गईं Hyundai-Tata
Embed widget