Shardiya Navratri 2024 Live: मां शैलपुत्री की पूजा के साथ आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, जानें घटस्थापना मुहूर्त, भोग, मंत्र
Shardiya Navratri Ghatasthapana Time 2024 Live: शारदीय नवरात्रि आज 3 अक्टूबर से शुरू होगी. इस बार माता आशीष देने पालकी पर आएगी. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना शुभ मुहूर्त, विधि, 9 दिन के रंग, भोग आदि.
LIVE

Background
Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि 2024
आज कलशस्थापना के बाद अगले 9 दिनों तक माता रानी की आराधना की जाती है. इस दौरान व्रत और पूजा-पाठ किया जाता है और पूरे नियम के साथ मां की पूजा करते हैं. आखिरी व्रत 11 अक्टूबर नवमी के दिन रखा जाएगा.
Navratri 2024 Wishes: नवरात्रि 2024 शुभकामनाएं
Shardiya Navratri 2024 Kalash Sthapana : शारदीय नवरात्रि 2024 कलशस्थापना
- इसके लिए आप एक चौड़ा एवं खुला मिट्टी का पात्र, स्वस्छ मिट्टी लें, साथ ही उसपर पवित्र सूत्र, मौली बांधे.
- सप्त धान्य यानि जौ, तिल, कंगनी, मूंग, चना, गेंहू, धान लें.
- अशोक या आम के पांच पत्ते, अक्षत और जटा वाला नारियल लें.
- नारियल पर लपेटने के लिए लाल वस्त्र रखें.
- विधि पूर्वक कलशस्थापना करें.
- दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
- मां अंबे की आरती करें.
Shardiya Navratri 2024 Ghatsthapana Muhurat: शारदीय नवरात्रि 2024 घटस्थापना मुहूर्त
अगर आपने भी अभी तक घटस्थापना नहीं की है तो शारदीय नवरात्रि के दूसरे शुभ मुहूर्त में आप घटस्थापना कर सकते हैं. घटस्थापना का दूसरा शुभ मुहूर्त सुबह 11.52 मिनट से लेकर दोपहर 12.39 तक है. जल्द ही दूसरा मुहूर्त शुरु होने वाला है. इस दौरान आप पूरे नियम से कलशस्थापना कर सकते हैं.
Shardiya Navratri 2024 Importance: शारदीय नवरात्रि का महत्व
शास्त्रीय नवरात्रि नारी शक्ति का पर्व है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां दुर्गा की आराधना का सबसे श्रेष्ठ समय नवरात्रि है. नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान मां के अलग-अलग नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है. नवरात्रि का हर दिन मां के विशिष्ट स्वरूप को समर्पित होता है और हर स्वरूप की अलग महिमा होती है. आदिशक्ति जगदम्बा के हर स्वरूप से अलग-अलग मनोरथ पूर्ण होते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
