Shattila Ekadashi 2023 Til Importance: पंचांग के अनुसार प्रत्येक मास कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में एकादशी तिथि पड़ती है. सभी एकादशी तिथि भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होती हैं. माघ महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस साल षटतिला एकादशी बुधवार 18 जनवरी 2023 को पड़ रही है.
षटतिला एकादशी पर तिल का बहुत महत्व होता है. इसलिए इसे तिल एकादशी भी कहा जाता है. षटतिला एकादशी में न सिर्फ तिल का प्रयोग करने बल्कि तिल के दान का भी महत्व होता है. जानते हैं षटतिला एकादशी पर आखिर क्यों है तिल का इतना महत्व.
षटतिला एकादशी पर तिल का प्रयोग है श्रेष्ठ
श्रीकृष्ण द्वारा कहा गया है कि संसार में सभी जीव निरंतर कर्म करते हैं. इस तरह जाने-अनजाने में उनसे पाप कर्म भी होते हैं. शास्त्रों में पापकर्म से मुक्ति के लिए कई तरह के उपायों के बारे में बताया गया है. इन्हीं में एक है माघ कृष्ण पक्ष की षटतिला एकादशी. शास्त्रों के अनुसार षटतिला एकादशी का व्रत रखने और इसमें स्नान-दान, खाने-पकाने और पूजा-पाठ से लेकर कई तरह से तिल का उपयोग करना श्रेष्ठ होता है. इससे व्यक्ति के पापकर्मों का नाश होता है.
षटतिला एकादशी मुहूर्त
- षटतिला एकादशी तिथि आरंभ: मंगलवार 17 जनवरी 2023, शाम 06: 05 से
- षटतिला एकादशी समाप्त: बुधवार 18 जनवरी 2023, शाम 04:03 पर समाप्त
- उदयातिथि के अनुसार षटतिला एकादशी का व्रत और पूजन 18 जनवरी को करना मान्य होगा.
षटतिला एकादशी पर तिल का उपयोग
षटतिला एकादशी पर पूरे दिन कई तरह से तिल का उपयोग करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन तिल का उपयोग करने से पुण्य कर्म भी बढ़ते हैं. इतना ही नहीं षटतिला एकादशी पर किए गए तिल के उपयोग और दान का फल स्वर्ग में भी प्राप्त होता है. ऐसा षटतिला एकादशी की व्रत कथा में बताया गया है.
- षटतिला एकादशी पर सुबह तिल का उबटन लगाकर या जल में तिल मिलाकर स्नान करना चाहिए.
- पूजा में भगवान को तिल से बने भोग अर्पित करना चाहिए.
- षटतिला एकादशी पूजा में तिल से हवन कराएं.
- गरीब और जरूरतमंदों में इस दिन तिल का दान करें.
- जल में तिल डालकर पीएं
- तिल के लड्डू या तिल से व्यंजन पकाएं.
- संभव हो तो तिल का उच्चारण भी करें.
ये भी पढ़ें: Astrology: रास्ते में पड़ी ये चीजें, भूलकर भी न छूए...क्यों यहां जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.