Sheetla Astami 2025: राजस्थान के दौसा में शीतला सप्तमी के मौके पर लगी भक्तों की भीड़
Sheetla Astami 2025: राजस्थान के दौसा में शीतला सप्तमी के मौके पर उमड़ी महिलाओं की भीड़, क्यों हैं यह व्रत खास जानते हैं विष्णु आशीर्वाद की इस रिपोर्ट से

Sheetla Astami 2025: शीतला अष्टमी का पर्व साल 2025 में 22 मार्च, शनिवार को मनाया जाएगा. यह पर्व चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है और इस दिन माता शीतला की पूजा की जाती है.शीतला पूजा के दौरान माता को ठंडा भोग लगाया जाता है.
इस पर्व को राजस्थान के दौसा में बसौड़ा या बासेड़ा के नाम से भी जाना जाता है. इस पर्व को दौसा में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. शीतला अष्टमी के दिन बासी भोजन का भोग लगाया जाता है, क्योंकि शीतला माता को शीतल वस्तुएं प्रिय हैं.
शीतला सप्तमी के अवसर पर राजस्थान के दौसा में सुबह से शीतला माता के मंदिर में महिलाओं ने माता के दर्शन किए. इस खास पर्व पर महिलाएं नंगे पैर जाती हैं और मंगलगीत गाती हैं, और इस खास दिन के लिए महिलाओं ने एक दिन पूर्व बने पकवानों से पूजा-अर्चना की और माता को भोग लगाया.
मान्यता है कि शीतला अष्टमी के व्रत में कथा जरुर करनी चाहिए, तभी इस व्रत का पूर्ण फल मिलता है. शीतला अष्टमी के पर्व को बांसेड़ा के नाम से भी जाना जाता है. इस दौरान दौसा सहित पूरे जिले भर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. होली के 8 दिन बाद अष्टमी को बसेड़ा का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं एक दिन पूर्व विभिन्न प्रकार के पकवान बनाती हैं और दूसरे दिन अष्टमी के दिन अलसुबह महिलाएं नंगे पैर मंगल गीत गाते हुए शीतला माता के मंदिर पहुंचती है और भोग लगती है और शीतला माता के चढ़ाए गए पानी को लाकर अपने घर के हर कोने में छिड़काव करती है ताकि सुख समृद्धि वैभव की प्राप्ति हो. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म में शीतला माता का ही एक ऐसा त्यौहार आता है जिस दिन महिलाएं ठंडी पकवान का भोग लगती है और ठंडे पकवान ही उसे दिन खाया जाते हैं.
Sheetala Ashtami 2025: शीतला सप्तमी और अष्टमी का मुहूर्त, संपूर्ण विधि, भोग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

