(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shiv Ji: शिव कब होते हैं प्रसन्न, शिव को मनाने का सही तरीका क्या है, जानें
Shiv Ji: भगवान शिव की पूजा से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है और अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है. सरल पूजा विधि से भी भोलेनाथ को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है.
Lord Shiva Puja: हिंदू धर्म में कई देवी-देवता हैं, जिनमें भगवान शिव सबसे अधिक पूजे जाने वाले देव माने जाते हैं. इन्हें देवाधिदेव की उपाधि प्राप्त है. स्त्री-पुरुष सभी शिवजी की पूजा करते हैं. मंत्र, तंत्र, यंत्र, क्रिया, मुद्रा और अभिषेक के द्वारा पारंपरिक और प्राचीन संस्कारों के जरिए शिवजी की पूजा की जाती है. खासकर सोमवार का दिन भगवान शिवजी की पूजा के लिए समर्पित होता है और इस दिन की गई पूजा से शिवजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं.
शिवजी की पूजा का सही तरीका क्या है
शिवजी को विनाशकारी देव भी कहा जाता है, क्योंकि जब ये क्रोधित हो जाते हैं तो अपनी तीसरी नेत्र से ब्रह्मांड का विनाश भी कर सकते हैं. लेकिन शिवजी ऐसे भी देव हैं, जिन्हें प्रसन्न करना भी बेहद आसान है. भगवान शिव भोग नहीं बल्कि भक्तों का भाव देखते हैं. इसलिए श्रद्धापूर्वक की गई सरल पूजा विधि से भी भोले भंडारी शिव प्रसन्न हो जाते हैं. शिवजी को प्रसन्न करने के लिए भक्त श्रद्धापूर्वक व्रत और पूजा पाठ कर सकते हैं.
इसलिए महादेव की पूजा करते समय नि:स्वार्थ भाव, भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा और समर्पण भाव दिखाएं. मंत्रों का जाप करें और साथ ही मानसिक व शारीरिक शुद्धि जैसे स्नान, ध्यान और तपस्या करें. इसके साथ ही शास्त्रों में कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिससे महादेव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं.
शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय
शिवजी की पूजा करते समय सफेद, हरा, पीला, आसामानी जैसे रंगों के कपड़े पहनें.
शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से भी शिवजी की कृपा मिलती है.
सोमवार, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत और महाशिवरात्रि जैसे विशेष दिनों में शिवजी की पूजा और व्रत जरूर करें.
शिवजी की पूजा में उनकी प्रिय चीजें जैसे जल, बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि अर्पित करने से भी महादेव प्रसन्न होते हैं.
ये भी पढ़ें: Shiv Parvati Vivah: शिवजी की बारत में कौन-कौन हुए शामिल, शिव-पार्वती का अनोखा विवाह कैसे हुआ था संपन्न?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.