Shiv Puran Lord Shiva Niti in Hindi: शिव पुराण को 18 पुराणों में महापुराण कहा गया है. सभी पुराणों में यह सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला पुराण है, जिसमें शिव के महात्मय के बारे में बताया गया है. साथ ही इसमें शिव भक्ति का प्रचार-प्रसार भी किया गया है.
बता दें कि शिव पुराण शैव मत से संबंधित पुराण है, जिसमें 6 खंड और 24 हजार श्लोक हैं. शिव पुराण में भगवान के विभिन्न रूप, अवतार, ज्योलिर्लिंग का विस्तृत विवरण मिलता है. शिवपुराण में भगवान शिव और सृष्टि निर्माण से जुड़ी रहस्यमयी बातें बतलाई गई हैं. साथ ही इसमें कई चमत्कारी उपाय भी बताए गए हैं.
यदि आप अपने भविष्य को सुखद बनाना चाहते हैं और अक्षय पुण्यफल की प्राप्ति चाहते हैं तो शिवपुराण में बताए इस उपाय रोजाना रात्रि में जरूर करें. शिव पुराण में भी इस उपाय के लाभ बारे में बताया गया है. आइये जानते हैं इसके बारे में-
रात्रि में जलाएं शिवलिंग के पास दीपक
पौराणिक परंपराओं के अनुसार रोजाना रात के समय यानी 11-12 बजे के मध्य शिवलिंग के पास दीपक जलाना चाहिए. इससे जुड़ी एक पौराणिक कथा भी काफी प्रचलित है, इसके अनुसार- प्राचीन समय में एक गुणनिधि नाम का गरीब व्यक्ति था जोकि अपनी भूख मिटाने के लिए भोजन की खोज में था. ऐसे में देर रात वह एक शिव मंदिर पहुंच गया और रात्रि विश्राम यहीं मंदिर में करने को सोचा. मंदिर के अंधकार को दूर करने के लिए उसने अपनी कमीज जला दी.
ऐसे में रात के समय शिव के समक्ष प्रकाश करने के करण उसका अगला जन्म देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर देव के रूप में हुआ. इसी कथा के अनुसार, रात के समय शिवलिंग के पास दीपक जलाने को शुभ माना जाता है. इससे व्यक्ति को अपार धन और यश की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें: Shiv Puran: शरीर में दिखे ऐसे बदलाव तो समझिए निकट है मौत, शिव पुराण से जानें मृत्यु के संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.