Shivling Milk Upay: लाइफ में कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती. कई बार हमें वो परिणाम हाथ नहीं लगते, जिसके हम वास्तव में हकदार हैं. ऐसे में व्यक्ति मेहनत करते समय थक जाता है और निराशा ही हाथ लगती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा ग्रह दशा के कारण होता है. कई बार हमारे ग्रहों की दशा खराब स्थिति में होने के कारण भाग्य साथ नहीं देता और बार-बार असफलता का ही मुंह देखना पड़ता है. 


ऐसे में व्यक्ति पूजा-पाठ और व्रत आदि में लग जाता है. लेकिन इन सबके साथ कुछ उपायों को अपना कर भी सफलता को तेजी से प्राप्त किया जा सकता है. इन उपायों से मेहनत और भाग्य दोनों का साथ होना जरूरी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए दूध से जुड़े कुछ उपाय मददगार हो सकते हैं. कहते हैं कि दूध से जुड़े उपाय ग्रह शामति के लिए काफी कारगर माने जाते हैं. दरअसल, दूध को चंद्रमा का कारक माना जाता है. इतना ही नहीं, इसके जरिए नजरदोष, दुर्घटना और पैसों की किल्लत जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है. 


सोमवार को करें दूध से जुड़े ये उपाय 


ग्रह शांति के लिए


अगर आपकी कुंडली में ग्रहों की दशा खराब है, तो 7 सोमवार को किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग को कच्चा दूध अर्पित करने से समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. ऐसा करने से ग्रहों के बुरे प्रभाव दूर होते हैं और तमाम कष्ट मिट जाते हैं.


सफलता प्राप्ति के लिए


घर के बिगड़े आर्थिक हालात को संवारने के लिए शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं. इसके साथ ही, रुद्राक्ष की माला से ओम सोमेश्वराय नमः का जाप करें. ये कम से कम एक माला का जाप तो अवश्य करें. वहीं, हर पूर्णिमा को दूध मिश्रित जल से चन्द्रमा को अर्घ्य देने से घर के लोगों के लिए तमाम रास्ते खुलते हैं. हर काम में सफलता मिलेगी और सुख समृद्धि का आगमन होगा.


आर्थिक तंगी दूर करने के लिए


घर के आर्थिक तंगी दूर कर ने के लिए हर सोमवार और शुक्रवार को चीनी, दूध, घी और पानी को मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करें. मान्यता है कि इससे सोया हुआ भाग्य जाग जाता है और माता लक्ष्मी की कृपा से अपार धन प्राप्त होता है. 


बीमारी से मुक्ति के लिए


परिवार में किसी व्यक्ति को बीमारी से छुटकारा पाने के लिए पानी में कच्चा दूध मिलाकर हर सोमवार की रात को शिवलिंग पर चढ़ाएं. साथ ही, ओम जूं सः मंत्र का एक माला जाप करें. इस उपाय से बीमारी में लाभ होगा. लेकिन ध्यान रखें उपाय करने के साथ-साथ दवाओं को भी सही समय पर लेते रहें.


दुर्घटना से बचने के लिए


अगर आपके परिवार का कोई सदस्य बार-बार दुर्घटना का शिकार हो रहा है तो 400 ग्राम चावल दूध से धोकर किसी बहती नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा 7 सोमवार तक लगातार करने से आपका खतरा टल जाएगा.


Tulsi Vivah 2021: आज तुलसी विवाह के खास मौके पर कर सकते हैं ये उपाय, पूरी होगी सभी मनोकामनाएं


Tulsi Vivah 2021: तुलसी-शालीग्राम विवाह में रखें इन खास बातों का ध्यान, जानें इस दिन का सबसे उत्तम मुहूर्त और पूजा विधि