धनतेरस पर करेंगे शॉपिंग? अपनी राशि के मुताबिक खरीदारी करें और उठाएं ढेरों फायदे
अगर आप अपनी राशि के मुताबिक धनतेरस के दिन खरीदारी करते हैं तो आपके लिए ये खरीदारी शुभ साबित हो सकती है. यहां जानें किस राशि के लोगों को धनतेरस के दिन क्या खरीदारी करनी चाहिए.
नई दिल्लीः धनतेरस का त्योहार बस आने वाला है और आपने भी इस दिन की शॉपिंग के लिए लंबी लिस्ट बना ली होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अगर अपनी राशि के मुताबिक खरीदारी करते हैं तो आपकी शॉपिंग ज्यादा शुभ साबित हो सकती है.
जानें अपनी राशि के मुताबिक धनतेरस पर आप क्या खरीदें
मेषः इस राशि के लोगों को धनतेरस पर चांदी या तांबे के बर्तन इस साल खरीदने चाहिए, उनके लिए शुभ साबित होंगे.
मीनः सोने के गहने और स्टील के बर्तन खरीदने के लिए बाजार का रुख कर सकते हैं.
मकरः कपड़े, चांदी के बर्तन और कोई गाड़ी लेनी है तो इस दिन खरीदारी कर सकते हैं.
Dhanteras 2019: जानें अपने जन्मदिन के मुताबिक इस दिन क्या खरीदें जो आपको साल भर देगी फायदा
कुंभः सोने के जेवर, कॉस्मेटिक सामान और फुटवियर आप खरीद सकते हैं.
वृषभः इस राशि के लोगों को चांदी और तांबे के बर्तन खरीदना शुभ रहेगा.
धनुः इस दिन सोने के गहने और तांबे के बर्तन खरीद सकते हैं.
धनतेरस 2019: सोने की खरीदारी के दौरान ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो सकते हैं धोखाधड़ी के शिकार
मिथुनः इस राशि के लोगों को सोने के गहने, स्टील के बर्तन और घर की सज्जा के लिए हरे रंग का कोई आइटम खरीदना चाहिए.
तुलाः इस राशि वालों के लिए कॉस्मेटिक, चांदी और स्टील के बर्तन और कपड़ों की खरीदारी करने को शुभ माना जा रहा है.
कर्कः चांदी के जेवर और चांदी के बर्तन खरीद सकते हैं और दीवाली के दिन उनकी पूजा करें.
धनतेरस पर खरीदना है सोना तो SBI के इस शानदार ऑफर का लें फायदा, 32% तक मिल सकता है डिस्काउंट
कन्याः कन्या राशि वालों को भगवान गणेश की मूर्ति, कलश के साथ सोने-चांदी के गहने खरीदने चाहिए जो उनके लिए शुभ साबित होंगे.
सिंहः सिंह राशि वाले लोगों के लिए धनतेरस पर कपड़ों की शॉपिंग करने की सलाह है और इसके साथ ही वो तांबे के बर्तन भी खरीदेंगे तो फायदा होगा.
वृश्चिकः आप सोने के गहने और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स खरीद सकते हैं.
अगर आप अपनी राशि के मुताबिक इस दिन खरीदारी करते हैं तो आपके लिए ये खरीदारी शुभ साबित हो सकती है.
Dhanteras 2019: जानें- धनतेरस कब है, खरीदारी और पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि