Shravan 3rd Somwar 2023: सावन में कैसे करें शिव जी की पूजा, सावन के तीसरे सोमवार पर जानें पूरी विधि
Shravan 3rd Somwar 2023: सावन के महीना में शिव भक्ति से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. सावन में सोमवार के दिन कैसे करें पूजा जानें, पूरी विधि.
Shravan 3rd Somwar 2023: शिव भक्ति का पवित्र महीना सावन चल रहा है. इस साल अधिक मास लग जाने की वजह से सावन का महीना 59 दिन का होगा. यानि इस बार सावन में 4 नहीं बल्कि 8 सोमवार पड़ेंगे. इस बार सोमवार यानि 24 जुलाई 2023, को सावन का तीसरा सोमवार होगा. इस दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से आपको शुभ फल की प्राप्ति होता है. सावन पर रोज शिवलिंग पर जल अर्पित करने का भी बड़ा महत्व होता है. लेकिन सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करने से इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है.
इस बार सावन के तीसरे सोमवार पर आप शिवलिंग पर जल जरुर अर्पित करें, ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पुरी होती है. जो कुंवारी कन्याएं सावन में सोमवार के दिन व्रत रखती है उन्हें मनचाहे जीवन साथ की प्राप्ति होती है. कोई व्यक्ति सावन में भोलेनाथ की आराधना कर सकता है. ऐसा करने से शिव जी प्रसन्न होकर आपकी हर इच्छा को पूरा करते हैं.
कैसे करें सावन में पूजा (How to perform Pooja in Sawan)
- सावन मास में रोज प्रतिदिन जल्दी उठकर स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें.
- अपने मंदिर को गंगा जल से शुद्ध कर लें.
- एक थाली में शिवलिंग रखकर इनपर जल, गंगा जल और दूध अर्पित करें.
- शिवलिंग पर सफेदज चंदन जरुर लगाएं.
- शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, फल, मेवा और फूल चढ़ाएं.
- शिव चालीसा का पाठ जरुर करें.
- शिव जी की आरती करें.
- शिव मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें.
तो भी सावन के इस सोमवार पर पूरी भक्ति भावना के साथ शिवलिंग पर जल जरुर अर्पित करें. भोलेनाथ आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे.
Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर बन रहे हैं 3 दुर्लभ योग, सुहागिनें जरुर करें ये 3 काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.