Shri Ganesh Puja on Wednesday: भगवान गणेश(Lord Ganesha) स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं. वह भक्‍तों की बाधा, सकंट, रोग-दोष और दरिद्रता को दूर करते हैं. बुधवार का दिन भगवान श्री गणेश का दिन माना जाता है.गणेश जी को विघ्नहर्ता कहते हैं मतलब सारे दुखों और कष्टों को हरने वाले. अगर आप भी गणपति (Ganpati) की कृपा पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन प्रथम पूज्य गणेश जी को खुश करने के लिए लड्डू और मोदक के अलावा विभिन्न प्रकार के पेड़ के पत्ते भी अर्पित करें.आइए जानें कि गणपति की पूजा में किन पत्तों को चढ़ा सकते हैं और कौन से मंत्र का जाप कर सकते हैं.


भगवान गणेश जी को अर्पित करें विभिन्न प्रकार के पत्ते


1- आक का पत्ता
आक का पत्ता चढ़ाते समय ऊँ विनायकाय नमः मंत्र का जाप करें.


2- अर्जुन का पत्ता
पूजा के दौरान अर्जुन का पत्ता चढ़ाते समय ॐ कपिलाय नम: मंत्र का जाप करें.


3-महुआ का पत्ता
महुआ का पत्ता चढ़ाते समय ॐ भालचन्द्राय नम: मंत्र का जाप करें.


4- बिल्वपत्र 
पूजा के दौरान बिल्वपत्र चढ़ाते समय ॐ उमा पुत्राय नम: मंत्र का जाप करें.


5- दूर्वादल
पूजा के समय दूर्वादल चढ़ाते समय ॐ गजमुखाय नम: मंत्र का जाप करें.


6- धतूरे का पत्ता 
धतूरे का पत्ता चढ़ाते समय हरसूनवे नम: का मंत्र का जाप करें.


7- अगस्त्य वृक्ष का पत्ता 
पूजा के समय अगस्त्य वृक्ष का पत्ता चढ़ाते समय सर्वेश्वराय नम: मंत्र का जाप करें.


8- वनभंटा पत्ता 
वनभंटा पत्ता चढ़ाते समय एकदन्ताय नम: मंत्र का जाप करें.


9- सेम का पत्ता 
जब सेम का पत्ता चढ़ाएं तो वक्रतुण्डाय नम: मंत्र का जाप करें.


10- तेजपत्ता
गणेश पूजा के समय तेजपत्ता चढ़ाते समय चतुर्होत्रे नम: मंत्र का जाप करें.


11- कनेर का पत्ता
कनेर का पत्ता चढ़ाते समय विकटाय नम: मंत्र का जाप करें.


12- कदली या केले का पत्ता
पूजा के समय कदली या केले का पत्ता चढ़ाते समय हेमतुंडाय नम: मंत्र का जाप करें.


13- सिंदूर वृक्ष का पत्ता
सिंदूर वृक्ष का पत्ता गणेश जी को चढ़ाते समय हेरम्बाय नम: मंत्र जाप करें.


14- केतकी पत्ता
केतकी का पत्ता चढ़ाते समय सिद्धिविनायकाय नम: मंत्र जाप करें.


15- भंगरैया का पत्ता 
जब भंगरैया का पत्ता चढ़ाएं तो गणाधीशाय नम: मंत्र जाप करें.


16- अपामार्ग का पत्ता
अपामार्ग का पत्ता चढ़ाते समय गुहाग्रजाय नम: मंत्र जप करें.


17- देवदारु का पत्ता
गणेश जी को देवदारु का पत्ता चढ़ाते समय वटवे नम: मंत्र का जाप करें.


18- गान्धारी का पत्ता 
जब गान्धारी वृक्ष का पत्ता चढ़ाएं, तो चढ़ाते समय सुराग्रजाय नम: मंत्र का जाप करें.


19- बेर का पत्ता 
पूजा के समय बेर के पत्ते चढ़ाते समय लम्बोदराय नमः मंत्र का जाप करें.


ये भी पढ़ें :- Shri Ganesh Ji Ki Aarti: बुधवार को करें गणेशजी की आरती, बन जाएंगे बिगड़े काम


बुधवार को श्री गणेश को ऐसे करें प्रसन्न, अपना सकते हैं ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.