Bhagwan Vishnu Aarti Lyrics In Hindi: वैसे तो सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है. उसी प्रकार गुरुवार का दिन भगवान विष्णु जी को समर्पित है. इसके साथ ही यह दिन देव गुरु बृहस्पति का भी माना गया है. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति गुरुवार का व्रत करता है, और विधि विधान से पूजा कथा और आरती पढ़ता है उसके जीवन की बहुत सी परेशानियां दूर हो जाती हैं. गुरुवार के दिन जो लोग व्रत रहते हैं, वे लोग केले के पौधे की पूजा करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, केले के पौधे में भगवान विष्णु का वास होता है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से विवाह में आने वाली बाधा को दूर होती है और कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है. अगर आप भी गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा कर रहें हैं तो ये आरती जरूर पढ़ें.
भगवान विष्णु की आरती
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी! जय जगदीश हरे।
भक्तजनों के संकट क्षण में दूर करे॥
जो ध्यावै फल पावै, दुख बिनसे मन का।
सुख-संपत्ति घर आवै, कष्ट मिटे तन का॥ ॐ जय...॥
मात-पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी।
तुम बिन और न दूजा, आस करूं जिसकी॥ ॐ जय...॥
तुम पूरन परमात्मा, तुम अंतरयामी॥
पारब्रह्म परेमश्वर, तुम सबके स्वामी॥ ॐ जय...॥
तुम करुणा के सागर तुम पालनकर्ता।
मैं मूरख खल कामी, कृपा करो भर्ता॥ ॐ जय...॥
तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।
किस विधि मिलूं दयामय! तुमको मैं कुमति॥ ॐ जय...॥
दीनबंधु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे।
अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे॥ ॐ जय...॥
विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।
श्रद्धा-भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा॥ ॐ जय...॥
तन-मन-धन और संपत्ति, सब कुछ है तेरा।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा॥ ॐ जय...॥
जगदीश्वरजी की आरती जो कोई नर गावे।
कहत शिवानंद स्वामी, मनवांछित फल पावे॥ ॐ जय...॥
ये भी पढ़ें :-Hanuman Ji Ki Aarti: मंगलवार को करें बजरंगबली की आरती, दूर होंगी जीवन की सारी बाधाएं
Ganesh Ji Ki Aarti: गणपति की कृपा पाने के लिए बुधवार के दिन करें ये आरती
Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.