Shubh Muhurat 2024: शुभ मुहूर्त 2024, बस एक क्लिक में यहां देखें
Shubh Muhurat 2024 Calendar: साल 2024 में वाहन, मकान, विवाह, मुंडन आदि के लिए शुभ मुहूर्त कब-कब हैं, आइए जानते हैं
Shubh Muhurat 2024: शुभ मुहूर्त में किया गया कार्य शुभ होता है. पौराणिक ग्रंथों में शुभ मुहूर्त के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया है. शुभ मुहूर्त के लिए हिंदू कैलेंडर यानि पंचांग को आधार माना गया है. ग्रह, नक्षत्र, तिथि, राहुकाल, योग, चंद्र गोचर, सूर्य गोचर आदि को ध्यान में रखकर शुभ मुहूर्त की गणना की जाती है. मान्यता है कि शुभ नक्षत्र, शुभ तिथि, शुभ योग में किया गया कार्य अधिक पुण्य प्रदान करता है.
साल 2024 में कई लोग शुभ कार्य करना चाहते हैं. कोई सपनों का घर खरीदना चाहता है, किसी की इच्छा वाहन खरीदने की है. विवाह, मुंडन और जनेऊ संस्कार के लिए भी पंचांग (Panchang) देखने के परंपरा है. इन कार्यों को भी शुभ मुहूर्त में करना उचित माना गया है. इस साल इन कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त कब-कब बन रहे हैं, आइए जानते हैं-
वाहन खरीद शुभ मुहूर्त
शुभ तिथि और मुहूर्त में खरीदा गया वाहन स्थायी रूप से रहता है और इससे दुर्घटना से भी बचाव होता है. इसलिए लोग वाहन की खरीदारी से पहले शुभ तिथि या वार आदि देखते हैं, जिससे कि वाहन के मालिक को दीर्घकालीन सौभाग्य प्राप्त हो और वाहन में भी किसी तरह की समस्या न हो. जनवरी 2024 में वाहन खरीदना का शुभ मुहूर्त कब बन रहा है, जानने के लिए यहां क्लिक करें- वाहन मुहूर्त 2024
विवाह मुहूर्त 2024
शुभ मुहूर्त में की गई शादियों से नए दंपत्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है. सनातन धर्म में आज भी विवाह को पवित्र कर्म कांड माना गया है. ज्योतिष पंचांग देखकर और कुंडली मिलान कर विवाह मुहूर्त निकालते हैं. अगर आप भी नए साल 2024 में शादी करने की सोच रहे हैं तो साल 2024 में कब-कब हैं शादी के शुभ मुहूर्त, तिथियां और तारीख जानने के लिए यहां क्लिक करें- विवाह शुभ मुहूर्त 2024
फ्लैट खरीदने का शुभ मुहूर्त 2024
शास्त्रों के अनुसार शुभ मुहूर्त में खरीदी गई संपत्ति स्थाई रूप से फलदायी होती है. लंबे समय तक वह समृद्धि प्रदान करती है. साल 2024 में आप भी नई भूमि, फ्लैट या कोई घर खरीदने की सोच रहे हैं तो जनवरी से दिसंबर तक घर खरीदने की तारीख और शुभ मुहूर्त जानने के लिए यहां क्लिक करें- प्रॉपर्टी या घर खरीदने का मुहूर्त 2024
मुंडन संस्कार शुभ मुहूर्त 2024
शिशु के जन्म लेने के बाद 1 साल के अंत या तीसरे, 5वें या फिर 7वें साल में शुभ मुहूर्त देखकर ही मुंडन संस्कार कराए जाने की प्रथा है. अगर आप भी साल 2024 में बच्चे का मुंडन संस्कार करना चाहते हैं तो जनवरी से दिसंबर तक के शुभ मुहूर्त जानने के लिए यहां क्लिक करें- मुंडन के लिए शुभ मुहूर्त 2024
जनेऊ संस्कार शुभ मुहूर्त 2024
जनेऊ यानी यज्ञोपवित धारण करने वाले को यज्ञ और स्वाध्याय करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है. यही वजह है कि हिंदू धर्म में जनेऊ संस्कार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सालभर में उपनयन संस्कार के कई मुहूर्त है, लेकिन 17 जुलाई 2024 से 12 नवंबर 2024 तक चातुर्मास रहेंगे. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. साल 2024 में जनेऊ-उपनयन संस्कार कब-कब किया जा सकता है, शुभ मुहूर्त जानने के लिए यहां क्लिक करें- जनेऊ संस्कार 2024
गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त 2024
इस साल आप भी अपने सपनों के आशियाने में जाने का विचार कर रहे हैं तो साल 2024 के गृह प्रवेश मुहूर्त, नियम, विधि और समस्त जानकारी जानने के लिए यहां क्लिक करें- गृह प्रवेश 2024
यह भी पढ़ें- साल 2024 में आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं, यहां पढ़ें