28 जनवरी से शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे है. शुक्र ग्रह धनु राशि से निकल रहे हैं और मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं. जिससे कई राशियों को लाभ होगा तो कई को नुकसान होने की संभावना है.


बताया जा रहा है कि ये गोचर सुबह 3 बज कर 18 मिनट से होगा जो 21 फरवरी तक रहेगा. 21 फरवरी से फिर वो कुंभ राशि में प्रवेश कर देंगे. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को धन और वैभव का कारक कहा जाता है. जानें, शुक्र के धनु राशि से निकल कर मकर में प्रवेश करने से आपके जीवन पर क्या असर पड़ेगा.


राशियों के क्रम के अनुसार देखें.


1- मेष- आपकों इस समय दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता है. किसी भी कार्य में लापरवाही ना बरतें. आपकों अपने क्रोध पर भी ध्यान रखना होगा, अगर ऐसा नहीं किया तो आपके कई कार्य बिगड़ सकते हैं. वहीं, महिलाओं को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है.


2- वृषभ- आपको खुशी होगी ये जानकर कि आपको इस समय लाभ होने के योग्य हैं. आपको आपकी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. आप इस दौरान बस अपने कार्य को इमानदारी से करते रहें आपको निश्चित अच्छा फल मिलेगा. आपके लिये ये वक्त बेहद खास और अच्छा है. आप बस अपना काम करते रहें.


3- मिथुन- गोचर के वक्त आप किसी ट्रेनिंग या सेमिनार में भाग लेते हैं तो आपको जरूर अच्छा परिणाम मिलेगा. ये वक्त आपके लिये काफी अच्छा साबित होगा. बस आपको अपने सेहत का ख्याल रखना चाहिये. ज्यादा से ज्यादा पानी पीये.


4- कर्क- आपको इस गोचर काल का लाभ उठाना चाहिए. ये वक्त आपके लिये अच्छा साबित हो सकता है. आपको मानसिक तनाव से बचना चाहिए.


5- सिंह- आपको इस पूरे वक्त के दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखने की जरूरत है. अपने शत्रु को लेकर अपने मन में डर ना रखें. आपको आपकी मेहनत का अच्छा परिणाम मिलने के योग्य है.


6- कन्या- आपको इस पूरे वक्त दौरान प्लानिंग करने की जरूरत है. आपको आपके किये गये कार्यों में सफलता मिलेगी. जिस बात का आपको ध्यान रखना है वो ये कि आप जल्द बाजी में किसी तरह का फैसला ना लें आप पर भारी पड़ सकता है.


7- तुला- इस दौरान आपके घर में खुशी के योग्य है. काफी वक्त से चल रहे विवाद के खत्म होने की संभावना है. आपको बस अपने व्यर्थ के खर्चे करने से बचना होगा.


8- वृश्चिक- आपको अपने आलसपन से दूर रहने की जरूरत है. लोगों से शांति से बात करें. किसी भी तरीके के पैसे के लेन-देन से बचने की आपको जरूरत है. इस दौरान आप किसी भी तरीके की बड़ी डील ना करें.


9- धनु- आपको अपने खर्चे पर लगाम लगाने की जरूरत है. इसी के साथ अपनी सेहत पर खास ध्यान दें. बाहर जा कर पढ़ने वाले छात्रों के लिये ये वक्त अच्छा साबित होगा.


10- मकर- आपको अच्छे फल मिलने वाले हैं. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. धन लाभ होने के भी पूरे योग्य बने हुए हैं.


11- कुंभ- आपके खर्चे इस दौरान बढ़ सकते हैं. आपको अपने खर्चे पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है. गोचर काल में लडाई-झगड़ों से बचें.


12- मीन- आपके लिये ये वक्त वाकई शुभ साबित होने वाला है. आपको आपके किये कार्य में सफलता हासिल होगी. मान-सम्मान में वृद्धि भी होगी.


यह भी पढ़ें.


Paush Purnima 2021: पौष पूर्णिमा कल से शुरू, जानें क्या करने से आपको मिलेगा कल्पवास का पुण्य फल


यात्रा पर जाने को हैं तैयार, चंद्रमा पर अवश्य कर लें विचार