Shukrawar Upay: हमारे सौरमंडल का सबसे चमकदार दिखाई पड़ने वाला तारा शुक्र है. इन्हें भोर का तारा या सांझ का तारा भी कहा जाता है. शुक्र ग्रह का महत्त्व स्त्री और पुरुषों के लिए एक समान है. पुरुषों के लिए यह स्त्री है, और स्त्रियों के लिए यही पुरुष है. इसी कारण शुक्र ग्रह का प्रभाव हमारे जीवन पर बहुत अधिक पड़ता है. इन्हें मां काली, मां दुर्गा, माता लक्ष्मी और असुरों के गुरु शुक्राचार्य से भी संबंधित माना जाता है.


सबसे चमकदार और सौरमंडल की आभा बढ़ाने वाले धन दाता शुक्र को मजबूत रखना हमारे लिए परम आवश्यक है. क्योंकि इससे हमें धन प्राप्ति और वैभव की प्राप्ति होती है. माता लक्ष्मी की विशेष कृपा के कारण मनुष्य को आर्थिक संकटों से मुक्ति मिल जाती है. मां काली और मां दुर्गा के प्रभाव से व्यक्ति में आत्मविश्वास आ जाता है और उसे जीवन में आने वाले संकटों से मुक्ति मिल जाती है.


शुक्रवार को करें ये उपाय, शुक्र दोष होगा दूर



  1. गाय की सेवा की महत्ता हिंदू धर्म में सर्वविदित है. अतः हर शुक्रवार को गाय को रोटी अवश्य खिलाएं इससे माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलेगी.

  2. शुक्रवार के दिन व्रत रखना चाहिए. इसके साथ साथ शुक्रवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहनने से मन का विकार नष्ट हो जाता है. और मानसिक शांति प्राप्त होती है.

  3. अपने घर को साफ-सुथरा करके गंगाजल में गोमूत्र मिलाकर घर के हर कोने में छिड़क दें इससे सुख समृद्धि बढ़ती है, और माता लक्ष्मी की कृपा से आय के साधन में वृद्धि होती है.

  4. शुक्रवार का व्रत रखें. माता लक्ष्मी और मां जगदंबा की पूजा करें. अपना मन संयमित रखें. स्त्रियों का सम्मान करें.

  5. शुक्रवार के दिन दूध, दही, खीर, चावल आदि का दान करने से शुक्र ग्रह शांत होते हैं और धन संपदा में वृद्धि होती है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.