ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन व्यक्ति के जीवन और भविष्य पर खासा प्रभाव डालता है. प्रेम,सौंदर्य, रोमांस के ग्रह कल यानी 31 मार्च को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और 27 अप्रैल तक इसी राशि में रहेंगे. आइए जानते हैं शुक्र गोचर का सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. 


मेष (Aries): 31 मार्च को होने वाले शुक्र गोचर से मेष राशि के जातकों की आय में वृद्धि हो सकती है. करियर में सफलता मिलने की संभावना है. प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं. इस दौरान किसी से मुलाकात आपके जीवन में नए रंग भर सकती है. 


वृषभ (Taurus): इन राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी होगा. विदेश जाने का या फिर नई नौकरी पाने का सपना पूरा होने की संभावना है. करियर में तरक्की मिल सकती है. 


मिथुन (Gemini): कल के बाद से मिथुन राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है. इस दौरान कोई फैसला या लेन-देन देखकर करें. अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. 


कर्क (Cancer): बता दें कि इन राशि के जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहने वाला है. लव लाइफ-मैरिड लाइफ अच्‍छी रहेगी. कोई प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं. कार्यों में सफलता हासिल होगी. 


सिंह (Leo): शुक्र का गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए थोड़ा चुनौती पूर्ण रहने वाला है. इस दौरान आप विदेश यात्रा कर सकते हैं. वहीं, दूसरों की बातों में आकर पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ संबंध खराब कर सकते हैं. 


कन्या (Virgo): इस राशि के लोगों के लिए शुक्र गोचर खुशियां लाएगा. संतान पाने की इच्छा रखने वाले दंपत्तियों के लिए खुशखबरी मिल सकती है. वहीं, लव मैरिज करने वालों के लिए भी ये समय अनुकूल है. 


तुला (Libra): ज्योतिष अनुसार शुक्र का गोचर तुला राशि के जातकों के लिए लाभदायी साबित होगा. गाड़ी-संपत्ति खरीद सकते हैं. वहीं, इस दौरान कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है. व्यापारियों के लिए भी ये समय लाभकारी रहेगा. कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है.  


वृश्चिक (Scorpio): ये जातक कोई लाभकारी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. नए काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो किसी से इस बात को शेयर न करें. काम पूरा करके ही दूसरों के साथ शेयर करें. 


धनु (Sagittarius): धनु राशि के जातकों को अचानक पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. करियर में सफलता हाथ लग सकती है. 


मकर (Capricorn): मकर राशि के जातक इस दौरान कोई बड़ी योजना बना सकते हैं. इस अवधि में कार्यों में सफलता मिलेगी. जीवन में रोमांस बढ़ेगा और रिश्‍ते बेहतर होंगे. 


कुंभ (Aquarius): वहीं, ये परिवर्तन कुंभ राशि के जातकों को परेशानियां दे सकता है. खर्च बढ़ने की आशंका है. अपनी योजनाएं किसी के साथ शेयर न करें. 


मीन (Pisces): मीन राशि के जातकों के लिए ये  गोचर धन लाभ लेकर आएगा. कार्यों में सफलता मिल सकती है. मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी. वहीं, प्रेमी जोड़े शादी के बंधन में बंध सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)


नवरात्रि में निकल सकती है इन राशि के जातकों की लॉटरी, मां दुर्गा बरसाएंगी खूब धन-पैसा


परेशानियों और संकटों से पीछा छुड़ाने के लिए घर में लगा लें ये पौधे, सकारात्मकता के साथ धन की होगी वर्षा