Shukra Pradosh Vrat 2024: फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी दोनों तिथि 8 मार्च 2024 को पड़ रही है. इस दिन शुक्र प्रदोष व्रत और महाशिवरात्रि का संयोग बन रहा है, ये दोनों ही व्रत भोलेनाथ को प्रिय है. शुक्र प्रदोष व्रत व्यक्ति को धन, समृद्धि, राजसुख प्रदान करता है.


इस व्रत के प्रताप से समस्त दोषों का शमन होता है. जिन लोगों की कुंडली में साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है वह शुक्र प्रदोष व्रत के दिन कुछ विशेष उपाय कर शनि की पीड़ा से मुक्ति पा सकते हैं. जानें


शुक्र प्रदोष व्रत में करें शनि के उपाय (Shukra Pradosh Vrat Upay)


1 बेलपत्र, एक लौटा जल - कहते हैं एक बेलपत्र, एक लौटा जल की धार, शिव करते सबके उद्धार. शिव पुराण में इस कथन का वर्णन किया है कि महाशिवरात्रि, प्रदोष व्रत के दिन एक साफ बेलपत्र और स्वच्छ जल शिवलिंग पर चढ़ाने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. शनि की पीड़ा से राहत मिलती है.


काली मिर्च करें कमाल - काली मिर्च को शनि और राहु का प्रतीक माना गया है. शिव पुराण के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन शाम को एक मुठ्‌ठी काली मिर्च शिवलिंग पर चढ़ा दें. मान्यता है इससे रोगों का नाश होता है. शनि के दुष्प्रभाव में कमी आती है.


उन्नित करेगा मंद व्यापार - शनि की महादशा के कारण व्यापार मंद पड़ा हो, जीवन में मानसिक तनाव है, बार-बार असफलता मिल रही है तो शुक्र प्रदोष व्रत वाले दिन आटे के 5 घी के दीपक जलाएं. पहला दीपक घर के मंदिर, दूसरा किचन में पानी के पानी के पास, तीसरा घर के मुख्य द्वार पर, चौथा बेलपत्र के पेड़ के नीचे और पांचवां शिव मंदिर की चौखट पर लगाना है. मान्यता है इससे सारी समस्याओं का अंत होता है.


रोगों का होगा नाश - शुक्र प्रदोष व्रत के दिन शाम को 7 लौंग शिवलिंग से 7 बार घुमाकर घर ले आएं और इसे प्रतिदिन घर की देहली पर बैठकर सुबह खाली पेट खाएं. इससे सेहत में सुधार होता है.


आर्थिक लाभ - शुक्र प्रदोष व्रत वाले दिन शिव पूजा के अलावा गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाना चाहिए और उन्हें अन्न, धन, जूते-चप्पल दान करें. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.


Mahashivratri 2024 Wishes: महाशिवरात्रि पर ये भक्तिमय संदेश अपनों को भेजकर दें शुभकामनाएं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.