Shukra Pradosh Vrat 2024: इस साल फाल्गुन माह का दूसरा प्रदोष व्रत 22 मार्च 2024 को है. इस दिन शुक्रवार है. ऐसे में शुक्र प्रदोष व्रत का संयोग बन रहा है. शुक्र प्रदोष व्रत धनदायक माना जाता है. कहते हैं प्रदोष व्रत के दिन जो व्यक्ति भगवान शंकर की शाम को विधिवत पूजा करता है वह सभी पापकर्मों से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त होता है.


भगवान भोलेनाथ स्वंय उसी हर संकट से रक्षा करते हैं, धन-सुख, समृद्धि से जीवन परिपूर्ण रहता है. इस साल मार्च का दूसरा शुक्र प्रदोष व्रत बहुत खास है, शिव भक्तों को मिलेगा दोगुना फल, जानें पूजा मुहूर्त, विधि, उपाय.


22 मार्च शुक्र प्रदोष व्रत के शुभ संयोग (Shukra Pradosh Vrat 2024 Shubh yoga)


22 मार्च 2024 को शुक्र प्रदोष व्रत वाले दिन धृति और रवि योग का संयोग बन रहा है. इस दिन सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग, कुंभ राशि में शुक्र, शनि और मंगल की युति से त्रिग्रही योग बन रहा है. ऐसे में शिव पूजा करने वालों इन सभी ग्रहों की शुभता प्राप्त होगी.


शुक्र प्रदोष व्रत 2024 मुहूर्त (Shukra Pradosh Vrat 2024 Muhurat)


फाल्गुन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि शुरू - 22 मार्च 2024, सुबह 04 बजकर 44


 फाल्गुन शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि समाप्त - 23 मार्च 2024, सुबह 07 बजकर 17



  • पूजा का समय - शाम 06.34 - रात 08.55


शुक्र प्रदोष व्रत उपाय (Shukra Pradosh Vrat Upay)


धन के लिए उपाय - बिजनेस में दिन दोगुनी रात चौगुना तरक्की चाहते हैं, तो प्रदोष व्रत की शाम को शिव मंदिर जल में गुलाल डालकर शिव जी का अभिषेक करें. मान्यता है इससे धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.


अच्छा जीवनसाथी - शादी के लिए मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो शुक्र प्रदोष व्रत की शाम एक मौली से शिव-पार्वती का गठबंधन कराएं और शिव चालीसा का पाठ करें. कहते हैं इससे लव लाइफ में मिठास आती है. साथ ही सुयोग्य जीवनसाथी पाने की कामना पूरी होती है.


परेशानियों का अंत - किसी मुकदमे में फंसे हैं और उसके चलते आपकी परेशानियां घटने के बजाय बढ़ती जा रही हैं, तो प्रदोष व्रत के दिन धतूरे के पत्ते को पहले साफ पानी से धो लें, फिर उन्हें दूध से धोकर शिवलिंग पर अर्पित करें. ऐसा करने से आपको मुकदमे की परेशानियों से बाहर निकलने में मदद मिलेगी.


Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण भारत में कब दिखाई देगा? जानें सूतक काल समय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.