Shukravaar Upay: फटाफट पाना चाहते है पैसा तो आज कर लें लक्ष्मी जी के ये अचूक उपाय
Shukravaar Upay: शुक्रवार के दिन करें धन और वैभव की देवी लक्ष्मी की पूजा आराधनी बनेंगे सभी बिगड़े काम, घर आएगी समृद्धि. जानें शुक्रवार के अचूक उपाय.
Shukravaar Upay: शुक्रवार का दिन लक्ष्मी पूजा के लिए सबसे उत्तम माना गया है. इस दिन लक्ष्मी मां की आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. शुक्रवार का दिन बहुत खास होता है. इस दिन लक्ष्मी मां की पूजा-अर्चना करने से आपके घर कफी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती. इस दिन महिलाएं मां वैभव लक्ष्मी के लिए व्रत करती है. आइये जानते हैं शुक्रवार के दिन के उपाय.
शुक्रवार उपाय (Shuravaar Upay)
- शुक्रवार के दिन घन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी उपासना करनी चाहिए,
- इस दिन आप वैभव लक्ष्मी मां का व्रत कर सकते हैं.
- शुक्रवार के दिन सुबह सवेरे गाय माता को रोटी में गुड रख कर जरुर खिलाएं. इससे घर में चल रही आर्थिक तंगी दूर होगी.
- शुक्रवार के दिन नमां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा में शंख, कौड़ी, कमल के फूल, मखाना और बताशा जरुर रखें और मां को अर्पित करें.
- शाम के समय केसर और चावल से बनी खीर का भोग लगाएं.
- शुक्रवार के दिन किसी भी सेवा को मना ना करें, जरुरतमंदों की सेवा करें, भूखे को खाना खिलाएं.
- शुक्रवार के दिन ये उपाय करने से आपका शुक्र मजबूत होता है और आपको सुख-सौभाग्य की कमी नहीं रहती.
- शुक्रवार के दिन पांच पीली कौड़ी और एक चांदी का सिक्का पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें, इससे आपके ऊपर चल रहे सभी कर्ज समाप्त हो जाएगे और धन की आवक बढ़ेंगी.
- शुक्रवार की रात इस मंत्र का जाप अवश्य करें, 'ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः: स्वाहा'
- इस मंत्र के जाप से सभी समस्याओं से जल्द छुटकारा मिल जाता है.
तो आप भी शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के इन छोटे-छोटे उपाय कर अपनी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. मां की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी.
Motivational Quotes: कठिन हालातों करें इस तरह व्यवहार, सफलता की राह होगी आसान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.