Shukrawar Ke Upay: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा और व्रत के लिए महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन जो भक्त मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करते हैं, उससे लक्ष्मी जी शीघ्र ही प्रसन्न होती हैं. अगर आप भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए शुक्रवार का दिन सबसे शुभ है.


साथ ही शुक्रवार के दिन किए गए कुछ उपायों से भी आपको लाभ मिल सकता है. शुक्रवार के दिन इन उपायों से मां लक्ष्मी की कृपा से कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होती है, करियर में तरक्की होती है, धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है और मनोकामना पूर्ण होती है. यदि आप जीवन में चल रही परेशानियों से निजात चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन इन आसान उपायों को जरूर करें.



शुक्रवार के उपाय (Shukrawar Ke Upay)



  • मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए: शुक्रवार के दिन गाय को रोटी खिलाएं, गरीबों में वस्त्र या अन्न का दान करें और मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं. शुक्रवार के दिन इन कामों को करने  से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. 

  • धनलाभ के लिए: धन की कामना हर व्यक्ति को रहती है. हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में पैसों की कमी न रहे. यदि आप भी ऐसा चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन सुबह स्नान के बाद 'स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम:' मंत्र का 11 बार जप करें. बता दें कि, यह मंत्र केतु का है. शुक्रवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से आर्थिक परेशानी खत्म हो जाती है और जीवन में धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है.

  • मनोकामना पूर्ति के लिए: आपकी कोई विशेष मनोकामना है तो इसके लिए शुक्रवार के दिन सूर्यादय से पूर्व उठकर स्नान कर लें और शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल से अभिषेक करें. शिवलिंग पर कच्चा जटा वाला नारियल लेकर अर्पित करें और हाथ जोड़कर मनोकामना पूर्ति की कामना करें.

  • जीवनसाथी के लिए: जीवनसाथी से प्रेम पाने और वैवाहिक जीवन में मजबूती के लिए शुक्रवार के दिन ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम: का 21 बार जाप करें.


ये भी पढ़ें: Goga Navami 2023: गोगा नवमी कब ? जानें डेट, संतान सुख के लिए इस दिन होती है इन देवता की पूजा



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.