Friday Niyam Lakshmi Ji Puja Upay: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है और इस दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखे जाता है. धन-वैभव की देवी कहलाने वाली मां लक्ष्मी की कृपा जिस घर पर होती है वहां सदैव सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है और ऐसे घर पर कभी भी धन का अभाव नहीं रहता.
मां लक्ष्मी के साथ ही शुक्रवार का दिन शुक्र देव को भी समर्पित होता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को सुख और सौंदर्य का कारक कहा गया है. शुक्र देव की कृपा से भी जीवन में धन का अभाव नहीं रहता. इसलिए शुक्रवार के दिन ऐसा कोई काम न करें जिससे कि शुक्रदेव और मां लक्ष्मी नाराज हो जाएं. घर पर सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए शुक्रवार के दिन भूलकर भी कुछ चीजों की खरीदारी से बचना चाहिए. जानते हैं शुक्रवार के दिन किन चीजों को नहीं खरीदना चाहिए.
शुक्रवार के दिन न करें इन चीजों की खरीदारी
- शुक्रवार के दिन रसोईघर से जुड़ा कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए.
- शुक्रवार का दिन पूजा-पाठ से जुड़े सामानों की खरीदारी के लिए भी शुभ नहीं माना जाता है.
- साथ ही शुक्रवार को किसी को पैसे उधारी भी न दें. इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर पर धन की कमी होने लगती है.
- कोई प्रॉपर्टी खरीदने के भी शुक्रवार का दिन शुभ नहीं होता है. इस दिन प्रॉपर्टी खरीदने से कई तरह की समस्याएं होती है.
- इसके साथ ही शुक्रवार के दिन शक्कर यानी चीनी के लेनदेन से भी बचना चाहिए. माना जाता है कि शुक्रवार के दिन चीनी देने या लेने से शुक्र ग्रह कमजोर होता है.
शुक्रवार मंत्र
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और पूजा में इस मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का 108 बार जाप करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. जाप करते समय तिल के तेल का दीप जलाएं और इस मंत्र का जाप करें- ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
ये भी पढ़ें: Palm Sunday 2023: कब है पाम संडे या खजूर रविवार, ईसाई धर्म के लोगों के लिए क्या है इस दिन का महत्व, जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.