Shukrawar Puja, Lakshmi ji: हिंदू धर्म में पूजनीय वृक्ष की आराधना करना देवी-देवताओं को प्रसन्न करने का सबसे तरीका माना गया है. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए व्यक्ति कई तरह के जतन करता है. शुक्रवार का दिन धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना जाता है. देवी लक्ष्मी का जिस पर हाथ होता है उसके जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती, वह हर सुख-सुविधा से परिपूर्ण होता है.


मान्यता है कि शुक्रवार के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. शुक्रवार के दिन कुछ खास वृक्ष की पूजा करने से  धन लाभ, नाम, शोहरत जैसे कई पुण्य प्राप्त होते हैं, क्योंकि इनमें मां लक्ष्मी का वास माना गया है.


आंवला


कहते हैं जिस घर में आंवले का वृक्ष होता है वहां साक्षात लक्ष्मी निवास करती हैं. घर में कभी धन की कमी नहीं होती. शुक्रवार के दिन प्रात: काल स्नान कर आंवले के वृक्ष को जल अर्पित कर विधान पूर्वक पूजन करें और फिर इसी के नीचे कनकधारा स्तोत्र का पाठ करने से मां लक्ष्मी साधक पर मेहरबान होती है. ऐसा करने पर धन के द्वार खुल जाते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार स्वंय मां लक्ष्मी ने आंवले के नीचे भगवान शिव और विष्णु की साथ पूजा की थी.


लक्ष्मणा


लक्ष्मणा पौधे से मां लक्ष्मी का सीधा संबंध माना जाता है. कहते हैं कि ये लक्ष्मी को आकर्षित करता है. इसके घर में होने से धन का अभाव नहीं होता. इससे घर में घर में बरकत बनी रहती है. आर्थिक संकट दूर करने में ये बहुत फलदायी है.


केला


केले के पेड़ में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों वास करते हैं. धन और समृद्धि के लिए केले के पेड़ की पूजा की जाती है. गुरुवार और शुक्रवार के दिन केले के पेड़ की जड़ में थोड़ा सा कच्चा दूध और गंगाजल अर्पित करें. ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 21 बार जाप करें.शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजा में केले का भोग लगाएं. इससे संपन्नता आती है, संपत्ति से जुड़े कार्य में आ रही बाधा दूर होती है.


तुलसी


सनातन धर्म में तुलसी की पूजा श्रेष्ठ मानी गई है. वैसे तो प्रतिदिन तुलसी में जल चढ़ाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है लेकिन शुक्रवार के दिन तुलसी को जल अर्पित करने से और शाम को घी का दीपक लगाकर 11 परिक्रमा लगाने से धन लाभ होता है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को नियमित रूप से तुलसी की उपासना करनी चाहिेए. इससे जल्द लाभ मिलेगा.


Marriage Rituals: दुल्हन विदाई के समय क्यों करती हैं चावल फेंकने की रस्म, जानें क्या है वजह


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.