Shukrawar Upay: सप्ताह के 7 दिनों में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अराधना के लिए अधिक फलदायी और शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी के साथ ही इस दिन मां वैभव लक्ष्मी और संतोषी मां की भी पूजा-व्रत का विधान है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन किए पूजा, पाठ, व्रत और उपाय से भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो जाती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.


आज अनुराधा नक्षत्र का योग


आज यानी शुक्रवार 28 जुलाई 2023 को सावन (अधिकमास) के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. 28 जुलाई को दोपहर 02:52 तक दशमी तिथि रहेगी और इससे पहले 11:56 तक शुक्ल योग रहेगा. इसके बाद ब्रह्म योग लगेगा. आज रात 12:55 तक अनुराधा नक्षत्र भी रहेगा. 



अनुराधा का मूल अर्थ राधा यानी सफलता पाने से होता है. इस नक्षत्र को शुभ सात्विक पुरुष नक्षत्र माना गया है. इस नक्षत्र में किए पूजा, पाठ, व्रत, उपाय, यात्रा, आयोजन, खरीदारी सभी सफल होते हैं.


शुक्रवार को करें ये उपाय



  • कारोबार में मन मुताबिक लाभ नहीं मिल रहा है तो इसके लिए अपने दुकान या दफ्तर में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें. पूजा स्थान के पास लाल रेशमी कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें और सफेद फूलों की माला, सफेद मिठाई अर्पित कर पूजा करें. पूजा से जुड़ी सामग्रियों की खरीदारी अनुराधा नक्षत्र में ही करें.

  • शुक्रवार के दिन दान करना बहुत अच्छा माना जाता है. आज आप अपने सामर्थ्यनुसार गरीब और जरूरतमंदों में अन्न, भोजन, वस्त्र, फल या जरूरी वस्तुओं का दान करें. इससे सुख-सौभाग्य और संपत्ति में बढ़ोतरी होगी.

  • आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान विष्णु की भी पूजा करें. इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर पर वास करती हैं.

  • धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए शुक्रवार के दिन एक मिट्टी के कलश में अक्षत भर दें और इसके ऊपर एक सिक्का और हल्दी का गांठ रखें. कलश में ढक्कन लगाकर मां लक्ष्मी का स्मरण करते हुए किसी पुजारी को दान कर दें.

  • शुक्रवार के दिन मौलश्री पेड़ की पूजा करने से बहुत लाभ होता है. यदि आसपास मौलश्री पेड़ न हो तो आप इस पेड़ की तस्वीर लगाकर भी पूजा कर सकते हैं. शुक्रवार के दिन इस पेड़ की पूजा करने से जीवन में हर तरह की सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है.


ये भी पढ़ें: Sawan Upay 2023: मानसिक रोग से हैं परेशान तो सावन में कर लीजिए ये उपाय, छू मंतर हो जाएगा अवसाद और तनाव


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.