Shukrawar Upay for Business Growth: हिंदू धर्म में हर सप्ताह का हर वार किसी न किसी देवी देवता की पूजा की जाती है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी, मां काली और संतोषी माता को समर्पित है. हर व्यक्ति को धन प्राप्ति की कामना होती है. मां लक्ष्मी को धन की देवी (Goddess of Wealth) माना गया है.कहा जाता है कि जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा हो जो उसे जीवन में किसी चीज की कमी नहीं रहती. माता लक्ष्मी की कृपा से व्यक्ति का जीवन समृद्धिशाली और वैभवशाली बनता है.आइये जानते हैं शुक्रवार के दिन इन उपायों को जिससे माता की कृपा बरसती है.


मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय:


विष्णु का अभिषेक


हर शुक्रवार को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें, इससे मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं. और आपकी आर्थिक संबंधी समस्या भी दूर हो जाती है.


सफेद रंग का प्रयोग


प्रत्येक शुक्रवार को माता लक्ष्मी को सफेद मिठाई का भोग अवश्य लगाना चाहिए.मां को सफेद रंग का भोग, शंख, कौड़ी, कमल, मखाना और बताशे चढ़ाएं.


मोरपंख लाएगा व्यापार में वृद्घि


अगर व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है तो मां लक्ष्मी के सामने मोरपंख रख इसमें सिंदूर लगाएं. इसके बाद मोरपंख को अपनी दुकान में रख दें. इससे बिजनेस में लाभ मिलेगा.


उड़द की दाल का पकवान


आज के दिन उड़द की दाल में देसी घी मिलाकर खाने से दिन अच्छा जाता है। इससे धन लाभ होने की संभावना रहती है.


देवी का पाठ करें


शुक्रवार के दिन शाम के समय श्री सूक्त और लक्ष्मी जी का पाठ करने से माता प्रसन्न होती हैं और धन की वृद्धि होती है.


केवड़ा का छिड़काव


देवी मां की कृपा पाने के लिए उन्हें लाल गुलाब के फूलों की माला चढ़ाएं.साथ ही घर में केवड़ा छिड़कें, इससे घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास रहेगा.


Vastu tips: कहीं आप भी तो सिरहाने नहीं रखते ये चीजें, बर्बादी को देती है न्यौता


Ganga Dussehra 2022: क्या आप घर में रखते हैं गंगाजल? भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां