Shukrawar Upay: आज सूर्यास्त होते ही कर लें ये काम, लक्ष्मी जी की कृपा से बदलेगी तकदीर
Shukrawar Upay: शुक्रवार के दिन सूर्यास्त से जुड़ी कुछ मान्यताओं का पालन करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और ऐसे लोगों को धनवान बनते देर नहीं लगती. जानें आज सूर्यास्त के बाद क्या करना चाहिए.
Shukrawar ke Upay: घर पर सुख-शांति बनी रहे, ऐसी कामना हर व्यक्ति की होती है. इसके लिए लोग प्रतिदिन पूजा-पाठ और व्रत आदि करते हैं. साथ ही कई उपाय भी करते हैं. लेकिन इसी के साथ शुक्रवार के दिन सूर्यास्त के बाद कुछ कामों को करने से जीवन में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है.
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए उत्तम माना जाता है. अगर आप चाहते हैं कि, आपका घर धन-संपत्ति से भर जाए और परिवार में सुख-शांति बनी रहे तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही शाम होते ही इन कामों को जरूर करें. ऐसा करने से सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
सूर्यास्त के बाद शुक्रवार को करें ये उपाय (Shukrawar ke Upay in Hindi)
- शुक्रवार के दिन सूर्यास्त होते ही घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. इस उपाय को करने से घर पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
- आज शुक्रवार के दिन सूर्यास्त होते ही सात बत्ती वाला दीपक जलाकर ईशाण कोण में रख दें. साथ ही दीपक में चुटकीभर केसर भी मिला दें. शुक्रवार के दिन इस उपाय को करने से धन-संपत्ति में आने वाली सभी रुकावटें दूर हो जाती है.
- आज के दिन संध्या के समय परिवार के साथ मां लक्ष्मी की आरती करें और मां लक्ष्मी को सफेद मिष्ठान या खीर का भोग जरूर लगाएं. इससे मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं.
- आज के दिन किसी भी चीज के उधारी देन-लेन से बचें. खासकर सूर्यास्त के बाद ना ही किसी से कुछ उधार लें और ना ही किसी को उधार दें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती है और कर्ज का बोझ बढ़ने लगता है. यदि सूर्यास्त के बाद आपको किसी चीज की आवश्यकता पड़ती है तो वह पैसे देकर ही खरीदें.
- सूर्यास्त के बाद घर के किसी भी कोने में अंधेरा न रहे, इस बात का विशेष ध्यान रखें. सूर्यास्त होते ही खासकर घर के मुख्य द्वार, पूजाघर, रसोईघर और आंगन में रोशनी जरूर रखें. ऐसा न करने से घर पर दरिद्रता आती है.
ये भी पढ़ें: Lakshmi ji: मां लक्ष्मी की चाहिए कृपा, तो घर पर जरूर रखें ये 5 चीज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.