Shukrawar Upay: शुक्रवार के ये 5 मंत्र और उपायों से खुल जाएंगे किस्मत के ताले, मां लक्ष्मी करेंगी धन की वर्षा
Shukrawar Upay: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन धन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी की पूजा के लिए समर्पित है. इस दिन किए पूजा-पाठ और उपाय से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन से आर्थिक संकट दूर हो जाता है.
![Shukrawar Upay: शुक्रवार के ये 5 मंत्र और उपायों से खुल जाएंगे किस्मत के ताले, मां लक्ष्मी करेंगी धन की वर्षा Shukrawar upay do these remedy and chant mantra on Friday maa Lakshmi give money Shukrawar Upay: शुक्रवार के ये 5 मंत्र और उपायों से खुल जाएंगे किस्मत के ताले, मां लक्ष्मी करेंगी धन की वर्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/690a94e339b0d61939869f8cfcbb2fb61689269474370466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shukrawar Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर वार किसी न किसी देवी-देवता की पूजा-व्रत के लिए समर्पित होता है. इसी तरह शुक्रवार का दिन शुक्र देव और धन-वैभव की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है. मान्यता है कि शुक्रवार के दिन जो लोग विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं, उन्हें जीवन में कभी आर्थिक संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है.
कहा जाता है कि, जिस घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां सदैव सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है. यही कारण है कि हर कोई मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है. ज्योतिष में शुक्रवार के दिन से जुड़े कुछ उपाय और मंत्र बताए गए हैं, जो बहुत ही लाभकारी होते हैं. जानते हैं इसके बारे में..
शुक्रवार के दिन करें ये उपाय
- शुक्रवार को घर पर बनने वाली पहली रोटी गौ माता को खिलाएं. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनकी कृपा बरसती है
- शुक्रवार के दिन लक्ष्मीजी का ध्यान करते हुए श्रीसूक्त का पाठ करें. इससे धन-संबंधी समस्याएं दूर हो जाती है.
- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण और परिवार के लोगों में भी बांटे.
- विवाहित महिलाएं मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को सुहाग का सामान चढ़ाएं.
- शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में कमल का फूल जरूर चढ़ाएं. यह फूल मां को अत्यंत प्रिय है और इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के मंत्र
- विष्णुप्रिये नमस्तुभ्यं, नमस्तुभ्यं जगद्वते
- आर्त हंत्रि नमस्तुभ्यं, समृद्धं कुरु मे सदा
- नमो नमस्ते महांमाय, श्री पीठे सुर पूजिते
- शंख चक्र गदा हस्ते, महां लक्ष्मी नमोस्तुते
- ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात्।।
ये भी पढ़ें: Maa Santoshi Vrat Niyam: शुक्रवार को रखते हैं मां संतोषी का व्रत, तो भूलकर न करें ये गलतियां
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)